विज्ञापन

खाटूश्यामजी में सहकारी समिति अध्यक्ष को रोहित गोदारा गैंग की धमकी, विदेशी नंबर से फिरौती की मांग

सीकर में लगातार गैंगस्टर द्वारा धमकियां देने के मामले सामने आने के बाद दो दिन पहले ही जयपुर रेंज आईजी राघवेंद्र सुहास देर रात को सीकर के रींगस पुलिस थाने पर आए थे. जिन्होंने करीब दो से तीन घंटे तक इस मामले में कई SHO, पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली थी.

खाटूश्यामजी में सहकारी समिति अध्यक्ष को रोहित गोदारा गैंग की धमकी, विदेशी नंबर से फिरौती की मांग

Rohit Godara Gang: सीकर जिले के हाई प्रोफाइल लोगों को फिरौती के लिए धमकाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. सीकर के खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनियां को रोहित गोदारा ने विदेशी नंबरों से कॉल करके फिरौती के लिए धमकी दी. श्यामसुंदर पूनियां ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. डेढ़ महीने पहले पूनिया को लॉरेंस गैंग से भी धमकी मिल चुकी है. 

खाटूश्यामजी थाना SHO पवन कुमार चौबे ने बताया कि श्याम सुंदर पूनियां ने शिकायत दी कि 19 नवंबर की शाम 6:41 पर रोहित गोदारा ने उन्हें फिरौती के लिए व्हाट्सएप पर कॉल किया. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि फिरौती की रकम नहीं बताई. श्याम सुंदर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है. 

लॉरेंस गैंग से भी फिरौती के लिए धमकी मिली थी

बता दें कि इससे पहले 26 सितंबर को सहकारी समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर को लॉरेंस गैंग से भी फिरौती के लिए धमकी मिली थी. तब लॉरेंस गैंग के हरि बॉक्सर ने कॉल करके उनसे पैसों की डिमांड की थी. जब श्याम सुंदर ने कॉल कट किया तो उन्हें वॉयस नोट भेजकर भी धमकी दी गई थी. इस धमकी के बाद उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की गई थी. बता दें कि विदेश में बैठे गैंगस्टर पिछले करीब  2 साल में एक दर्जन लोगों को फिरौती के लिए धमकी दे चुके हैं. गैंगस्टर और उनके सहयोगी विदेशी नंबरों से कॉल करते हैं. ऐसे में पुलिस इन्वेस्टिगेशन भी कमजोर पड़ जाती है. 

जुलाई से लेकर नवंबर महीने में आठ एरिया डोमिनेशन अभियान चले 

सीकर पुलिस इन गैंगस्टर को फॉलो करने वाले लोगों पर शिकंजा करने के लिए लगातार एरिया डोमिनेशन एक्टिविटी करती है. जुलाई से लेकर नवंबर महीने में आठ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाए गए. इनमें  गैंगस्टर को फॉलो करने वाले कई लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शेखावाटी एरिया में उनके कई लोकल गुर्गे एक्टिव रहते हैं

दरअसल रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग राजस्थान में आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा गैंग के साथ मिलकर काम कर चुकी है. इसलिए सीकर जिले और शेखावाटी एरिया में उनके कई लोकल गुर्गे एक्टिव रहते हैं. विदेश में बैठे गैंगस्टर नए युवाओं को विदेश में सेटल करने और पैसे देने का लालच देकर हाई प्रोफाइल लोगों की नंबर और सूचनाओं लेते हैं. इसके बाद विदेश में बैठकर हाई प्रोफाइल लोगों को धमकी दी जाती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के पास वर्तमान समय में पैसों की तंगी है. पैसे जुटाने के लिए वह लगातार धमकी देते हैं.

बता दें कि विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर ही सीकर का राजू ठेहट हत्याकांड हुआ था. इसने ही हत्याकांड के लिए शूटर तैयार किए. इसके बाद 3 दिसंबर 2022 को राजू ठेहट के घर के बाहर ही उसकी हत्या करवा दी थी.

रेंज आईजी ले चुके मीटिंग 

सीकर में लगातार गैंगस्टर द्वारा धमकियां देने के मामले सामने आने के बाद दो दिन पहले ही जयपुर रेंज आईजी राघवेंद्र सुहास देर रात को सीकर के रींगस पुलिस थाने पर आए थे. जिन्होंने करीब दो से तीन घंटे तक इस मामले में कई SHO, पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर निर्देश दिया कि गैंगस्टर्स को लोकल स्तर पर फॉलो करने वाले अपराधियों पर लगातार और सख्त कार्रवाई हो.

यह भी पढ़ें- डूंगरी डैम पर 3 मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस, किरोड़ी ने बताया कितने गांव होंगे विस्थापित; टकराव तेज़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close