Rajasthan Phone Tapping Case: 'मैंने गहलोत के कहने पर वो काम किया', दिल्ली में पूछताछ से पहले लोकेश शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Lokesh Sharma Summon: फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है. मगर अभी तक उन्होंने बताया था कि ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया से मिली थीं. मगर, अप्रैल में उन्होंने अपना बयान बदल दिया था और कहा था कि वे ऑडियो क्लिप्स उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौंपी थीं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) से दिल्ली में पूछताछ होगी. क्राइम बांच (Delhi Crime Branch) ने समन जारी कर लोकेश को बुधवार सुबह 11 बजे दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था. शर्मा समय से दिल्ली पहुंच गए और उन्होंने मीडियो से बातचीत करते हुए क्राइम ब्रांच को पूरा सच बताने व गहलोत की मुश्किल बढ़ाने के संकेत दिए.

'मैंने सिर्फ आदेशों की पालन की'

लोकेश शर्मा ने कहा, 'क्राइम बांच ने मुझे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. आज मुझसे जो भी पूछा जाएगा, मैं उसका सही जवाब दूंगा. आज तक स्थितियां अलग थीं. मुझे तो निर्देश अशोक गहलोत की तरफ से दिए जाते थे, मैं उनकी पालना करता था. लेकिन आज मैं उस दिन की पूरी सच्चाई दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताऊंगा. इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, ऑडियो क्लिप्स मुझे तक कैसे पहुंचीं, उसका सोर्स क्या था, ऐसे तमाम सवालों के जवाब मैं क्राइम ब्रांच को दूंगा, ताकि मुझे न्याय मिल सके. सभी को पता चल सके कि मैंने कोई गलती नहीं की. मैंने सिर्फ आदेशों की पालना की.'

Advertisement
गहलोत ने अपने हाथ से पेन ड्राइव सौंपी

शर्मा ने बताया कि 'तत्कालीन समय के मुख्यमंत्री ने पेनड्राइव के माध्यम से वो ऑडियो क्लिप देकर यह कहा था कि इसे मीडियो में दे दें. मैंने वो किया. उसके बाद का सारा घटनाक्रम पूरे प्रदेश ने देखा. अब मैं चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस जो भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है, मैं उनको उस सच्चाई से अवगत कराऊं, जो वास्तव में घटित हुई है.' अप्रैल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भी मैंने ये बात जनता को बताई थी. मेरे साथ जो कुछ भी घटित हुआ है, आज मैं उसका पूरा ब्योरा दिल्ली पुलिस को देने वाला हूं. मैं उन्हें बताऊंगा कि अशोक गहलोत ने अपने हाथों से वो पेन ड्राइव मुझे सौंपी थी, और मुझसे उसे वायरल करने के लिए कहा था. क्यों मैं उनका OSD था तो मैंने अपने बॉस के आदेश का पालन किया.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- गजेंद्र सिंह शेखावत फोन टैपिंग मामले में आया नया मोड़, लोकेश शर्मा सहित कईयों की बढ़ेगी मुश्किलें