Rajasthan Politics: 'मैंने संस्कारों वाली बात कही थी', पैर दबाने वाले बयान पर पूर्व मंत्री बोले- गुर्जर 3 पीढ़ी तक झगड़ा चलाते हैं

Congress MLA Protest in Rajasthan Assembly: गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा, 'ओछी मानसिकता को लेकर सवाल करने वालों को मैं जवाब नहीं देता, लेकिन माता बहनों के सम्मान को देखते हुए जवाब देना जरूरी है.'

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: 'जिसको बड़ा नेता बनना है वह पैर दबाएगी'. राजस्थान की राजनीति में इस वक्त इसी बयान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. विधानसभा (Rajasthan Assembly) में धरने के दौरान कांग्रेस (Congress) विधायकों ने आपसी बातचीत में यह बयान दिया है, जिसका वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस बयान को लेकर बात इतनी बढ़ चुकी है कि अब पूर्व मंत्री को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी है.

'मैंने तो संस्कारों वाली बात कही थी'

पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा, 'ओछी मानसिकता को लेकर सवाल करने वालों को मैं जवाब नहीं देता, लेकिन माता बहनों के सम्मान को देखते हुए जवाब देना जरूरी है. विधानसभा में धरने के दौरान बिस्तर लगाए गए थे. इस दौरान विधायक सुशीला डूडी कुर्सी पर बैठी थीं. तब एक विधायक ने कहा कि बहन जी आप घर चली जाइए. आप बुजुर्ग हैं. फिर एक विधायक ने कहा कि बहन जी थक गईं तो कई महिला छोटी विधायक पैर दबा देगी. मैंने संस्कारों वाली बात कही, क्योंकि सुशीला डूडी बेंच पर लेटी हुई थीं.'

Advertisement

'उन्हें गलती का एहसास जरूर कराऊंगा'

चांदना ने कहा, 'राजनीति में इस प्रकार के वाकए होते रहते हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. वायरल वीडियो को कांट छांट कर भाजपा नेता अर्थ का अनर्थ कर देते हैं. जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, मैंने इसका जवाब दिया है. जिन्होंने उत्तेजना दिखाई, मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया, उन्हें बता देना चाहता हूं. मेरे पिताजी ने कहा है कि गुर्जर तीन पीढ़ी तक झगड़ा चलाते हैं. मेरी छवि बिगाड़ने के लिए जिसने वीडियो कांट छांटकर यह काम किया है, 3 साल हो चाहे 20 सालों में, उन्हें उनकी गलती का एहसास जरूर कराऊंगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'जिसको बड़ा नेता बनना है वह पैर दबाएगी', राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के ट्वीट से गरमाई सियासत