Rajasthan Politics: ''CM का डीग जिला बचेगा तो सांचोर भी बचेगा'', सांचोर जिले को रद्द करने पर बोले पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई

Sanchore District Cancelled: बिश्नोई ने कहा कि ''आज सांचोर जिले को बचाने की ज़िम्मेदारी है, आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि हमने जिला बचाने के लिए संघर्ष किया था''. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस फिर से वादा कर रही है, कि हमारी सरकार जब भी वापस आएगी हम फिर से सांचोर को जिला बनाएंगे'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा गहलोत राज में बने 9 नए जिले खत्म करने के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोग सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं. सोमवार को नीमाकाथाना और अनूपगढ़ में लोगों ने अनिश्चित कालीन बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही लोगों ने हाईवे बंद करने की चेतावनी दे डाली है. 

वहीं, सांचोर जिला खत्म करने के बाद से वहां के रहने वाले लोग भी गुस्से में हैं. सोमवार को सांचोर में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया था. बिश्नोई ने कहा कि '' भरतपुर मुख्यमंत्री का जिला है, उनका गांव डीग जिले में आता है''.

''राजा हमेशा फायदे में रहता है''

उन्होंने कहा, ''अगर डीग बचेगा तो सांचोर भी बचेगा, राजा हमेशा फायदे में रहता है. डीग भरतपुर से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर है, डीग जिला बनाये रखा लेकिन 150 किलोमीटर दूर सांचोर को जिला रखा, अगर डीग जिला रहेगा तो सांचोर भी रहेगा'' 

गौरतलब है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो 17 नए जिले बनाये थे, उन जिलों में डीग भी शामिल था. डीग को भरतपुर जिले से अलग कर बनाया गया था. सरकार के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि डींग भी तो भरतपुर से 35 किलोमीटर दूर है, अगर कम दूरी ही नए जिलों को खत्म करने की वजह है तो, डीग जिले को क्यों खत्म नहीं किया गया'' 

Advertisement

इन 9 नए जिले को सरकार ने किया खत्म

दरअसल, पिछली गहलोत सरकार ने जिन 17 नए जिलों को गठन किया था, उनमें अनूपगढ़ और नीमकाथाना का नाम भी शामिल था. हालांकि, राज्य में बीजेपी सरकार बनने के एक साल के अंदर 17 में से 9 नए जिलों को भजनलाल सरकार ने खत्म करने का फैसला कर दिया है. शनिवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिले को निरस्त करने का सरकार ने निर्णय लिया. 

''आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी''

इस सभा में बिश्नोई ने कहा कि ''आज सांचोर जिले को बचाने की ज़िम्मेदारी है, आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि हमने जिला बचाने के लिए संघर्ष किया था''. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस फिर से वादा कर रही है, कि हमारी सरकार जब भी वापस आएगी हम फिर से सांचोर को जिला बनाएंगे'

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगी रोक हटाई