विज्ञापन

राजस्थान: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगी रोक हटाई

Rajasthan Govt Employee Transfer: भजनलाल सरकार ने राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा आदेश दिया है. सरकारी की तरफ से तबादले पर रोक को हटा लिया गया है.

राजस्थान: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगी रोक हटाई
सरकार ने तबादले पर लगी रोक हटाई

Rajasthan News: राजस्थान में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार ने नए साल से पहले बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने तबादले पर लगी रोक को 10 दिन के लिए हटा लिया है. सोमवार को प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, राजस्थान सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर का रास्ता खुल गया है. हालांकि, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादले पर रोक अभी जारी रहेगी. 

10 दिन के लिए तबादले पर रोक हटी

सरकार के आदेश के मुताबिक, राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले पर लगाया गया पूर्ण प्रतिबंध 01 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक हटा लिया गया है. मतलब 10 दिन के लिए रोक हटाई गई है. हालांकि, सरकारी शिक्षकों को अभी भी ट्रांसफर के लिए इंतजार करना पड़ेगा. यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के लिए होगा. 

कैबिनेट बैठक में उठा था मुद्दा

बता दें कि शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हटाने पर चर्चा हुई थी. जिस पर सीएम भजनलाल सहमत हुए. अब आज सरकारी की तरफ से आदेश जारी करके राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया गया है. इससे पहले भी हुई कैबिनेट बैठक में भी तबादले पर लगी रोक को हटाने का मुद्दा उठा था.Latest and Breaking News on NDTV

फरवरी में भी हटी थी रोक

इससे पहले फरवरी महीने में भजनलाल सरकार ने 10 दिन के लिए 10 से 20 फरवरी के बीच तबादलों से बैन हटाया गया था. पिछले साल 15 जनवरी से प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बैन लगा हुआ था. विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई, जिसके बाद तबादलों की मांग और जोर पकड़ रही थी. मेडिकल, पीएचईडी, ट्रांसपोर्ट, यूडीएच, बिजली, फाइनेंस, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की तबादले के लिए विधायकों के पास डिजायर आ रही है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब IG या SP नहीं कर सकेंगे पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, DGP ने भेजी चिट्ठी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close