Rajasthan News: राजस्थान में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए भजनलाल सरकार ने नए साल से पहले बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने तबादले पर लगी रोक को 10 दिन के लिए हटा लिया है. सोमवार को प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, राजस्थान सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर का रास्ता खुल गया है. हालांकि, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादले पर रोक अभी जारी रहेगी.
10 दिन के लिए तबादले पर रोक हटी
सरकार के आदेश के मुताबिक, राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले पर लगाया गया पूर्ण प्रतिबंध 01 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक हटा लिया गया है. मतलब 10 दिन के लिए रोक हटाई गई है. हालांकि, सरकारी शिक्षकों को अभी भी ट्रांसफर के लिए इंतजार करना पड़ेगा. यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के लिए होगा.
कैबिनेट बैठक में उठा था मुद्दा
बता दें कि शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हटाने पर चर्चा हुई थी. जिस पर सीएम भजनलाल सहमत हुए. अब आज सरकारी की तरफ से आदेश जारी करके राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया गया है. इससे पहले भी हुई कैबिनेट बैठक में भी तबादले पर लगी रोक को हटाने का मुद्दा उठा था.
फरवरी में भी हटी थी रोक
इससे पहले फरवरी महीने में भजनलाल सरकार ने 10 दिन के लिए 10 से 20 फरवरी के बीच तबादलों से बैन हटाया गया था. पिछले साल 15 जनवरी से प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बैन लगा हुआ था. विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई, जिसके बाद तबादलों की मांग और जोर पकड़ रही थी. मेडिकल, पीएचईडी, ट्रांसपोर्ट, यूडीएच, बिजली, फाइनेंस, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की तबादले के लिए विधायकों के पास डिजायर आ रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब IG या SP नहीं कर सकेंगे पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, DGP ने भेजी चिट्ठी