राजस्थान सीएम को मिला IIFA 2025 का स्पेशल इनविटेशन, 8 और 9 मार्च को जयपुर में होना है ग्रैंड सेलिब्रेशन

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल को गुलाबी नगरी जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा 2025 की रजत जयंती के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया है. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आईफा 2025 आयोजन समिति के सदस्यों के साथ सीएम भजनलाल शर्मा

IIFA 2025 in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो आईफा 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को आईफा कमेटी के सदस्यों ने सीएम भजनलाल शर्मा ( CM Bhajan Lal Sharma) से मुलाकात कर उन्हें अवॉर्ड समारोह में आने का न्योता दिया. साथ ही 8 और 9 मार्च को पिंक सिटी जयपुर में होने वाले आईफा 2025 की सिल्वर जुबली के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी . इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ ACS शिखर अग्रवाल, प्रशासनिक सचिव पर्यटन रवि जैन, आईफा अवॉर्ड्स आयोजन समिति के सदस्य आंद्रे टिमिन्स, विराफ सरकारी, सब्बास जोसेफ और अन्य उपस्थित थे.

9 मार्च को IIFA का ग्रैंड फिनाले 

IIFA 2025 की मेजबानी कार्तिक आर्यन करेंगे. इसकी शुरुआत शनिवार, 8 मार्च को सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स से होगी, जिसे नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की सफलताओं का जश्न मनाया जाएगा. इसके बाद 9 मार्च को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जहाx कलाकारों को सिनेमा जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

IIFA 2025 को कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट 

IIFA 2025 की होस्टिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने पर कार्तिक आर्यन काफी खुश दिखे.  उन्होंने बताया कि मैं रंगीलों राजस्थान की गुलाबी नगरी में भारतीय सिनेमा के इस ग्लोबल सेलिब्रेश का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 2025 की शुरुआत करने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है.  पिक सिंटी में IIFA का ग्रैंड सेलिब्रेशन इसके दुनिया भर के फैंस के लिए एक यादगार पल होगा.  पिंक सिटी जयपुर में IIFA का ग्रैंड सेलिब्रेशन दुनिया भर में इसके प्रशंसकों के लिए एक यादगार पल होगा.

Advertisement

लेजेंडरी राज कपूर को IIFA 2025 में किया जाएगा याद

अपने रजत जयंती समारोह में, IIFA ने इंडियन प्रो बॉक्सिंग लीग (IPL) के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके लिए दिग्गज MMA फाइटर एंथनी पेटिस इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.  इसके अलावा, बॉलीवुड बेबो करीना कपूर खान इस मार्च में IIFA के 25वें संस्करण में एक कलाकार के रूप में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  इस बार, दर्शक करीना को पुरस्कार समारोह में अपने दादा और महान फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए दिखेंगी.

Advertisement

मुंबई में हुई थी दो महीने पहले प्रेस मीट

आपको बता दें कि जनवरी में मुंबई में आयोजित एक प्रेस मीट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेता कार्तिक आर्यन और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जैसे प्रसिद्ध लोगों ने भाग लिया था, जहां उन्होंने आंद्रे टिमिंस, विराफ सरकारी और सब्बास जोसेफ के साथ आईफा के 25वें संस्करण का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया था.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly: 'पहले 12 घंटे में जवाब आता था, अब महीनों गुजर जाते हैं', विधानसभा अध्यक्ष ने देरी पर राजस्थान सरकार को फटकारा

Topics mentioned in this article