IIFA Awards 2025: जयपुर के जेईसीसी में आईफा अवार्ड समारोह शुरू हो गया. इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आईफा अवार्ड समारोह में पहुंची. आयोजन के दूसरे दिन सेरेमनी में करीना कपूर 'बेबो' रेट्रो लुक में प्यार हुआ, इकरार हुआ, झूठ बोले कौआ काटे, काले कौवे से डरिए, जैसे गाने पर जबरदस्त डांस किया. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2025 के स्टेज पर शानदार तरीके से एंट्री की.
सीएम के सामने पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति
NEXA IIFA अवॉर्ड्स 2025 सेरेमनी को करण जौहर ने होस्ट किया. इस दौरान सामने सीट पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी बैठे नजर आए. इसके बाद 'पधारो म्हारे देश' गाने पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
बेबो ने अपनी परफॉर्मेंस से जीती महफिल
सेरेमनी के दौरान करीना कपूर की झूठ बोले कौआ काटे... गाने पर शानदार परफॉर्मेंस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. बेबो ने प्यार हुआ इकरार... गाने पर भी जबरदस्त प्रस्तुति दी.
इस खास मौके पर IIFA के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर पर लिखा गया, "करीना कपूर खान जैसा कोई नहीं है. परफॉर्मेंस को 10/10 स्कोर हम देंगे.
इन लोगों को मिला आईफा अवार्ड
बेस्ट डेब्यू
- मेल: प्रतिभा रांटा- लापता लेडीज
- फीमेल: लक्ष्य लालवानी- किल
प्लेबैक सिंगर
- मेल: जुबिन नौटियाल
- फीमेल: श्रेया घोषाल
बेस्ट स्क्रीनप्ले
स्नेहा देसाई- लापता लेडीज
म्यूजिक डायरेक्शन
राम संपत-'लापता लेडीज'
यह भी पढे़ं- IIFA अवार्ड में दो एक्टर्स के बीच बॉक्सिंग, नोरा फतेही ने अपने डांस से लगाई 'आग'; देखें VIDEO