विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

IIFA अवार्ड में दो एक्टर्स के बीच बॉक्सिंग, नोरा फतेही ने अपने डांस से लगाई 'आग'; देखें VIDEO

IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा के बीच स्टेज पर होस्टिंग को लेकर हल्की तकरार देखने को मिली, जिसमें बाद में अपारशक्ति खुराना भी शामिल हो गए.

IIFA अवार्ड में दो एक्टर्स के बीच बॉक्सिंग, नोरा फतेही ने अपने डांस से लगाई 'आग'; देखें VIDEO
IIFA 2025 की झलकियां

IIFA 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का आगाज जयपुर में शानदार तरीके से हुआ. सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी के साथ इस दो दिवसीय फिल्म उत्सव की शुरुआत हुई. आज यानी रविवार को इस आयोजन का दूसरा और आखिरी दिन है. इस मौके पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी आपस में बॉक्सिंग करते हुए नजर आएं. साथ ही अपारशक्ति खुराना उनका बीच-बचाव करते भी दिखें. साथ ही नोरा फतेही के डांस ने भी महफिल लूट ली और लोगों काफी रोमांचित दिखें.

स्टेज पर दिखी मस्ती और मजेदार नोकझोंक

सेरेमनी के दौरान अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा के बीच स्टेज पर होस्टिंग को लेकर हल्की तकरार देखने को मिली, जिसमें बाद में अपारशक्ति खुराना भी शामिल हो गए. अंत में तीनों ने मिलकर शो को होस्ट किया.

स्टेज पर एक बॉक्सिंग रिंग भी बनाई गई, जिसमें अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा ने फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बॉक्सिंग की. वहीं नोरा फतेही ने जयपुर के दो युवा कलाकारों के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

IIFA अवॉर्ड्स का यह शानदार जश्न रविवार को ग्रैंड फिनाले के साथ अपने शिखर पर पहुंचेगा, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हिस्सा लेंगे.

'चमकीला' बनी बेस्ट फिल्म, इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड

पहले दिन के डिजिटल अवॉर्ड्स में अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला, जबकि इम्तियाज अली को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल
फीमेल: कृति सेनन (फिल्म दो पत्ती)
मेल: विक्रांत मैसी (फिल्म सेक्टर 36)

सपोर्टिंग रोल अवॉर्ड्स
फीमेल: अनुप्रिया गोयनका (फिल्म बर्लिन)
मेल: दीपक डोबरियाल (फिल्म सेक्टर 36)

बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड
कनिका ढिल्लन को फिल्म दो पत्ती के लिए

ये भी पढ़ें- IIFA 2025: जयपुर के राजमंदिर सिनेमा और 'शोले' के 50 साल पूरे, गोल्डन जुबली के मौके पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close