जयपुर में हुए IIFA अवार्ड पर विवाद, कांग्रेस का आरोप- करदाताओं का पैसा खर्च किया गया; BJP ने दिया जवाब

टीकाराम जूली ने कहा कि आलोचकों को सरकार नजरअंदाज कर रही है. IIFA के लिए खर्च किया जा सकता है, लेकिन धार्मिक आयोजनों में भेदभाव क्यों? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में हुए IIFA अवार्ड पर विवाद

Rajasthan Politics: राजस्थान में जयपुर के जेईसीसी में 2 दिन तक चले आईफा अवार्ड समारोह पर राजनीति शुरू हो गई. विधानसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आईफा अवार्ड को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. जूली ने कहा कि खाटू श्यामजी मंदिर के लिए 100 करोड़ और गोविंद देवजी मंदिर के लिए 125 करोड़ नहीं दिए, लेकिन IIFA के लिए 100 करोड़ रुपए दे दिए. इतने भारी खर्च के बावजूद कोई भी बड़ा कलाकार जयपुर नहीं आया, शाहरुख़ ख़ान के अलावा किसी बड़े नाम की मौजूदगी नहीं दिखी. अमिताभ बच्चन तक नहीं आए, तो ऐसे आयोजन का क्या मतलब? सोनू निगम को क्यों नहीं बुलाया गया? 

'IIFA में टॉप एक्टर नहीं थे'

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि आलोचकों को सरकार नजरअंदाज कर रही है. IIFA के लिए खर्च किया जा सकता है, लेकिन धार्मिक आयोजनों में भेदभाव क्यों?  कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि IIFA पर करदाताओं का पैसा खर्च किया गया, जिससे पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिला. शीर्ष अभिनेता IIFA का हिस्सा नहीं थे. 

Advertisement

आईफा में माधुरी दीक्षित के आने पर कहा कि वह अब A ग्रेड की अभिनेत्री नहीं हैं, वे कभी लोकप्रिय थीं. इसके बाद माधुरी दीक्षित पर टीकाराम के बयान पर बवाल शुरू हो गया और बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हर एक्टर अच्छा एक्टर होता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए. कोई बड़ा छोटा नहीं होता.

Advertisement

माधुरी दीक्षित पर दिए बयान पर दी सफाई

इस पर टीकाराम जूली ने सफाई दी और कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि माधुरी एक समय में लोकप्रिय थीं. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि IIFA के आयोजन में पुलिस व्यस्त थी और सांगानेर में महिला के साथ बलात्कार हो गया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन, गर्भवती महिला के साथ 3 साल के बच्चे के सामने पुलिस कांस्टेबल ने रेप किया. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- राजस्थान रोडवेज बस की वेबसाइट हुई क्रैश, होली के त्यौहार पर घर जाने वाले यात्री हो रहे परेशान