
Rajasthan Roadways: होली के त्यौहार को लेकर छुट्टी मिलते ही लोग अपने घर को लौट रहे हैं. राजस्थान के अंदर और बाहर राज्यों से होली के दौरान भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. राजस्थान में यात्रा के लिए रोडवेज बस का इस्तेमाल किया ज्यादा किया जाता है. लेकिन होली के त्यौहार पर अब यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल, राजस्थान रोडवेज बस की वेबसाइट क्रैश कर गई है. वहीं वेबसाइट नहीं खुलने की वजह से यात्री टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं.
होली के त्यौहार पर लोग घर जाने के लिए रोडवेज बस की टिकट पहले से ही ऑनलाइन बुक करवा कर भी रख लेना चाहते हैं. जबकि काफी लोग घर जाने के लिए तैयार भी हैं. लेकिन रोडवेज बस का टिकट ऑनलाइन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पा रहा है.
राजस्थान रोडवेज की साइट डाउन
राजस्थान रोडवेज बस की साइट https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ काफी समय से खुल नहीं रही है. वहीं इस बारे में राजस्थान रोडवेज से संपर्क भी करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन राजस्थान रोडवेज की ओर से वेबसाइट क्रैश होने की जानकारी नहीं दी जा रही है. साथ ही वेबसाइट का संचालन फिर से कब से शुरू होगा इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है.
राजस्थान रोडवेज पर लगातार खड़े हो रहे हैं सवाल
हाल ही में राजस्थान रोडवेज में बस की सभी यात्री बेटिकट होने का मामला सामने आया था. इस मामले में रोडवेज बस के कर्मचारी, चालक और कंडक्टर की मिली भगत बताई जा रही है. वहीं रोडवेज बस की यात्रा को लेकर काफी शिकायतें आती रहती है. जबकि सरकार रोडवेज को आधुनिक बनाने की बात करती है.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ से जोधपुर आ रही राजस्थान रोडवेज की पूरी बस बेटिकट, कंडक्टर के खिलाफ कड़ा एक्शन