JEE Advanced Result 2024: IIT जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, AIR Rank 1 के साथ वेद लाहोटी ने किया टॉप

JEE Advanced Result 2024: मद्रास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें इंदौर के वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

JEE Advanced Result 2024: मद्रास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें इंदौर के वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है. वेद ने  जेईई एडवांस्ड में 360 में से 355 अंक मिले हैं. वहीं उन्होंने जेईई-मेन 2024  में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 प्राप्त की थी. वे पिछले सात वर्षों से कोटा में इसकी कोचिंग ले रहे है. जिन भी उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी वे IIT Madras की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी बाद में जारी करेगा. 

कौन हैं टॉपर वेद लोहाटी 

जेईई-एडवांस्ड के टॉपर वेद लोहाटी इंदौर के रहने वाले हैं. उनकी मां जया लाहोटी गृहिणी हैं और पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जियो में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं. वेद बचपन से ही पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थे. उन्होंने 10वीं में 98.6 प्रतिशत और 12वीं में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए. वेद हर बात का तार्किक जवाब पाने में विश्वास रखते हैं.  बचपन में स्कूल में किसी विषय में अगर कम नंबर आते तो वे अपने दादा को साथ लेकर स्कूल जाते और टीचर से पूछते कि उनके कम नंबर क्यों आए? यह जुनून आज भी उनमें  बना हुआ है. उनके नाना आरसी सोमानी रिटायर्ड इंजीनियर हैं.

Advertisement

कोटा में पढ़ने की थी जिद 

वेद कोटा में पढ़ाई करने की जिद पर अड़े थे. इसके लिए उन्होंने छठी क्लास से ही शिक्षा नगरी का सपना देखना शुरू कर दिया था, जो 10वीं पास करने के बाद पूरा हुआ. यहां रहकर उन्होंने प्रतिस्पर्धा को करीब से देखा और समझा. और लगन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की. 

Advertisement

मैथ्स है पसंदीदा सब्जेक्ट 

वेद का पसंदीदा विषय  मैथ्स  है और इसीलिए उसे समस्याओं को हल करना बहुत पसंद है.  वेद 8 घंटे की नींद से कभी समझौता नहीं करता. वह एक रूटीन को फॉलों करने की कोशिश करता है. शतरंज और क्रिकेट खेलने का उन्हें बेहद शौक है, लेकिन उसने इसके लिए कभी स्कूल या जिला स्तरीय टीम में हिस्सा नहीं लिया.  

Advertisement

मां और नाना बने मोटिवेटर

वेद के लिए उसकी मां जया लाहौटी और उसके नाना आर. सी. सोमानी रियल मोटिवेशन हैं, जब भी किसी परेशानी में वह होता है तो इनसे बात करता है और उनकी बात मानते हुए आगे बढ़ जाता है. अपने होम टाउन इंदौर में रहने के दौरान हर बात के लिए नाना के साथ रहता था तो कोटा में पढ़ाई के दौरान मम्मी ने पूरा साथ दिया. प

Topics mentioned in this article