बालोतरा जिले में मेगा हाईवे पर सिणधरी के पास स्थित श्रीराम भोजनालय में अवैध केमिकल कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. बालोतरा डीएसटी टीम और सिणधरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. होटल के डीप फ्रिज में रखी करीब 35 बियर की बोतल को जब्त कर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी हाईवे से गुजरने वाले केमिकल टैंकरों से रसायन चोरी कर औद्योगिक क्षेत्र में सप्लाई करते हैं. होटल के आड़ में ये काम करते थे, जिससे किसी की नजर ना पड़े.
इस तरह चलता था खेल
जांच अधिकारियों के अनुसार, टैंकरों से चोरी किया गया केमिकल होटल के पीछे बनाए गए स्टोरेज टैंक में रखा जाता था. फिर इसे पिकअप गाड़ी से औद्योगिक क्षेत्रों में भेजा जाता था. इस नेटवर्क में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है.
पुलिस होटल में मारा छापा
बालोतरा डीएसटी को सूचना मिली थी कि मेगा हाईवे पर स्थित श्रीराम भोजनालय में संदिग्ध गतिविधियां और अवैध कारोबार हो रहा है. जानकारी की पुष्टि के बाद, सिणधरी पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा गया. होटल के परिसर में तलाशी के दौरान होटल के पीछे स्टोरेज टैंक और पिकअप टंकियों में भरा हुआ बड़ी मात्रा में अवैध केमिकल बरामद हुआ. बरामद केमिकल की जांच सैंपल भी लैब भेजा गया है.
होटलों और ढाबों की निगरानी बढ़ी
एसपी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, मेगा हाईवे पर अन्य होटलों और ढाबों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें: सीनियर IPS के तबादले में फंसा पेंच, फीडबैक देने के बाद भी नहीं बन पाई सहमति