
राजस्थान में सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर पेच फंसा हुआ है. जयपुर पुलिस कमिश्नर और एसीबी प्रमुख के नामों को नाम फाइनल नहीं होने की वजह से लेकर से इंतजार जारी है. तीन सप्ताह पहले पहली एक तबादला सूची जारी होने के बाद भी डीजी और एडीजी रैंक के अधिकारियों की दूसरी सूची अभी तक घोषित नहीं हुई है.
DGP ने CM को दिया फीडबैक
सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में फीडबैक दिया था. लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. वरिष्ठ अधिकारियों की सूची नहीं आने से डीजी रैंक के चार अधिकारी अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़ और मालिनी अग्रवाल प्रमोशन के बाद भी अपने पुराने पदों पर काम कर रहे हैं.
30 जून से एसीबी डीजी का पद खाली
एसीबी डीजी का पद 30 जून से खाली है. फिलहाल एडीजी स्मिता श्रीवास्तव कार्यवाहक डीजी के रूप में जिम्मेदारी निभा रही हैं. इस पद के लिए डीजी इंटेलीजेंस संजय अग्रवाल का नाम आगे बताया जा रहा है. लेकिन अगर वे बरकरार रहते हैं तो अन्य अधिकारियों में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर के रूप में दिखे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जिला अस्पताल में घायलों का आला लगाकर किया चेकअप