Jaipur Police: राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए जयपुर पुलिस के ढांचे में अहम बदलाव किया है. दिल्ली और मुंबई पुलिस की तर्ज़ पर राजधानी जयपुर में पहली बार ‘स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशंस)' का नया पद सृजित किया गया है. इस जिम्मेदारी की कमान आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश को सौंपी गई है. वे अब तक जयपुर के आईजी के पद पर कार्यरत थे.
''बदमाशों पर अंकुश और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता''
NDTV से बातचीत में राहुल प्रकाश ने कहा कि यह पद पहली बार बनाया गया है, इसलिए जिम्मेदारी भी बड़ी है. उन्होंने कहा कि जयपुर में संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी. बदमाशों पर अंकुश और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.
‘साइबर क्राइम' के खिलाफ सख्त अभियान
राहुल प्रकाश ने कहा कि जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है. इसे सुधारने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भरतपुर में आईजी रहते हुए उन्होंने जिस तरह ‘साइबर क्राइम' के खिलाफ सख्त मुहिम चलाई थी उसी तर्ज़ पर जयपुर में भी अभियान चलाया जाएगा.
जवाबदेह पुलिसिंग को सुनिश्चित किया जाएगा
उन्होंने बताया कि शहर के सभी थानों के कामकाज को व्यवस्थित करने और आम लोगों की सुनवाई को प्रभावी बनाने के लिए भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है. उनका कहना है कि अब पुलिस की प्राथमिकता केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि संवेदनशील और जवाबदेह पुलिसिंग को सुनिश्चित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर हादसे के बाद भी हालत जस-की-तस! देखिए जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस का हाल