विज्ञापन

Rajasthan: जैसलमेर हादसे के बाद भी हालत जस-की-तस! देखिए जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस का हाल

देचू से जोधपुर जा रही बस पर सवार एक यात्री ने बस का हाल दिखाते हुए एनडीटीवी को एक वीडियो भेजा है.

Rajasthan: जैसलमेर हादसे के बाद भी हालत जस-की-तस! देखिए जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस का हाल
जोधपुर जा रही बस में सीटों के बीच के रास्ते में लोग खचाखच भरे हुए थे
NDTV

आज से ठीक 10 दिन पहले राजस्थान में एक इतना बड़ा हादसा हुआ जिससे ना केवल प्रदेश बल्कि पूरा देश स्तब्ध रह गया. दिवाली से सिर्फ 6 दिन पहले जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट एसी स्लीपर बस में आग लग गई जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. बस में 57 यात्री सवार थे और इनमें से ज़्यादातर त्योहार मनाने अपने घरों और परिजनों के पास जा रहे थे. इनमें से 19 यात्रियों की तो मौके पर ही मौत हो गई और उसके बाद से यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जब गंभीर रूप से घायल कई यात्रियों ने दम तोड़ दिया. इस भयानक हादसे के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ और स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए, जो हादसे वाले दिन खुद मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद पूरे राज्य में निजी बसों की धर-पकड़ का काम शुरू हुआ क्योंकि जांच में सामने आया कि जिस बस में हादसा हुआ था वह स्लीपर बस नहीं थी, बल्कि उसे मॉडिफाइ कर स्लीपर बस बना दिया गया था जिसके लिए कोई मंज़ूरी नहीं ली गई थी. लेकिन लगता नहीं है कि सख्ती की इस कार्रवाई से बसों के संचालन पर कोई ज़्यादा फर्क आया है.

jodhpur bus

जोधपु जा रही बस
Photo Credit: ndtv

जोधपुर के एक बस की तस्वीर

एनडीटीवी को राजस्थान में एक ऐसी प्राइवेट स्लीपर बस का वीडियो मिला है जिसमें यात्रियों को असुरक्षित तरीके से यात्रा करवाया जा रहा था. यह बस बुधवार, 23 अक्टूबर को देचू से जोधपुर जा रही थी. इस बस पर सवार एक यात्री ने शाम 7 बजे इस बस का हाल दिखाते हुए एनडीटीवी को एक वीडियो भेजा है. रूप छाया बस सर्विस की इस स्लीपर बस के वीडियो में दिखता है कि बस में क्षमता से ज़्यादा सवारियों को ले जाया जा रहा है. 

वीडियो में दिखता है कि बस में स्लीपर सीटों और सामान्य सीटों पर तो यात्री हैं ही, लेकिन इनके अलावा बस में बड़ी संख्या में यात्री खड़े हैं. इस बस में दोनों तरफ की सीटों के बीच के रास्त में आगे से पीछे तक लगभग 50 सवारियां भरी दिखाई देती हैं. बस में साफ दिखाई देता है कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची है.

बस में भारी भीड़

बस में भारी भीड़
Photo Credit: NDTV

खतरनाक स्थिति

जोधपुर जा रही बस की यह हालत चिंताजनक है क्योंकि अक्सर जैसलमेर बस हादसे में ज़्यादातर यात्रियों की जान इसलिए चली गई क्योंकि वे बाहर नहीं निकल सके. उस बस में बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता था जिसकी वजह से बहुत कम ही यात्रियों को भागने का मौका मिल सका. उस बस में 19 यात्री मौके पर ही इस बुरी तरह से जिंदा जल गए कि उनकी पहचान डीएनए टेस्ट से हो पाई थी.

ये भी पढ़ें-: Baba Ramdevra Mela: रामदेवरा में लंबी भक्तों की 1 किलोमीटर लंबी लाइन, नजारा देख चकरा जाएगा सिर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close