विज्ञापन

Baba Ramdevra Mela: रामदेवरा में लंबी भक्तों की 1 किलोमीटर लंबी लाइन, नजारा देख चकरा जाएगा सिर

Rajasthan news: जैसलमेर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा में कार्तिक मास के दौरान बाबा रामदेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे प्रशासन में खलबली मच गई है.

Baba Ramdevra Mela: रामदेवरा में लंबी भक्तों की 1 किलोमीटर लंबी लाइन, नजारा देख चकरा जाएगा सिर
बाबा रामदेवरा के भेले में भक्तों की भीड़
NDTV

Baba Ramdev Fair: राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा में कार्तिक मास में भी भक्ति और आस्था का ऐसा ज्वार उमड़ रहा है कि यहां भादवा मेले जैसा माहौल बन गया है. आज यानी शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर से अधिक लंबी कतार लगी हुई है, जिसने स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं.

टूटी नहीं दूज की कतार

दरअसल, कार्तिक के महीने में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा पहुंचे हैं. हालात यह हैं कि गुरुवार को भाई दूज के दिन जो लंबी कतार लगनी शुरू हुई थी, वह देर रात तक भी नहीं टूटी. शुक्रवार को तड़के जब समाधि स्थल के मुख्य पट खुले तब हजारों भक्तों ने एक साथ दर्शन किए .

दर्शन के लिए लोगों की लगी लंबी कतार

दर्शन के लिए लोगों की लगी लंबी कतार
Photo Credit: NDTV

प्रशासनिक चुनौती

मेले में आए लोगों का कहना है कि इन दिनों इतनी भारी भीड़ शायद पहली बार देखने को मिली है. वही दूसरी तरफ अनुमाति से ज्यादा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन का अतिरिक्त बल लगाया गया है. समाधि समिति की तरफ से समाधि स्थल के दोनों तरफ से दर्शन करवाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. हालत यह है कि मुख्य सड़क मार्ग, पोखरण रोड और संपूर्ण मेला परिसर क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ के कारण पूर्ण रूप से ठप हो गया है.

अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

वही भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ स्वयं मौके पर मौजूद रहकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. समाधि समिति के पदाधिकारी भी व्यवस्था में जुटे हैं, लेकिन पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के आगे सभी प्रयास अपर्याप्त साबित हो रहे हैं. श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े रहकर बाबा की समाधि के दर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'रामदेवरा जाते हुए मिले थे बाबा, फिर होने लगा चमत्कार', लंदन से हर साल रामदेव मेले में सेवा करने आते हैं प्रदीप सूद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close