Weather Alert: आईएमडी का भारी बारिश का पूर्वानुमान, जानें दशहरे पर अपने ज‍िलों के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी में बने नए निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले कुछ दिनों में राज्य के कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो.

Weather Alert: आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया है कि निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग पर केंद्रित है. एजेंसी ने अपने अनुमान में बताया कि यह प्रणाली आगे चलकर एक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगी और 3 अक्टूबर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट को पार कर जाएगी. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में निचले वायुमंडलीय स्तरों पर एक द्रोणिका रेखा सक्रिय है. इन परिस्थितियों के कारण, जयपुर, अलवर, सीकर, दौसा, अजमेर, जैसलमेर, धौलपुर और नागौर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई.

हल्की बारिश की संभावना 

अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. जयपुर में भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. राजस्थान की राजधानी में मंगलवार दोपहर मौसम में नाटकीय बदलाव आया. गोपालपुरा, सांगानेर, जगतपुरा, टोंक रोड और जवाहरलाल नेहरू मार्ग सहित कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई.

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान  

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ इलाकों में तीव्र बारिश की स्थिति रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है. 5 से 8 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है. यह प्रणाली 6 से 8 अक्टूबर के बीच पूरे राजस्थान में व्यापक बारिश का कारण बन सकती है, जिससे निचले इलाकों में और अधिक जलभराव और व्यवधान की चिंता बढ़ गई है. अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क रहने और सलाह का पालन करने का आग्रह किया है, खासकर बाढ़ की आशंका वाले जिलों में.

राजस्थान के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट  

मौसम व‍िभाग ने 6 ज‍िलों में ब‍ार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया है. जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों सह‍ित आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बार‍िश होने का अनुमान है. इन ज‍िलों में येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-25 kmph) की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत... SHO समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित, परिवार को मिला लाखों का मुआवजा और नौकरी

Topics mentioned in this article