Alwar News: अलवर में युवक को निर्वस्त्र करके पीटा, एक सप्ताह बाद वीडियो सामने आया तो घर वालों ने कराया केस

Alwar News: अलवर के बहरोड़ में 3 युवकों ने एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटा. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी इसी तरह से लोगों से पैसे ऐंठते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलवर में युवक को पीटा.

Alwar News: कोटपुतली बहरोड़ गंडाला कस्बे में 3 युवकों ने मिलकर एक युवक को निर्वस्त्र करके पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सामने आया तो घर वालों को पता चला. 10 दिन के बाद भी शरीर के घाव नहीं भरे. पैसे नहीं देने के कारण युवक के पीटने की बात सामने आई है. बदमाशों ने युवक को धमकी दी. किसी को बताने पर पीड़ित युवक और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी. 

7 दिन बाद घर वालों ने कराया केस 

घटना 2 मई को दोपहर की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने पर पिता ने 7 दिन बाद नीमराना पुलिस थाने में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया. 

गांव के ही तीन लड़के युवक को बुलाकर ले गए 

पीड़ित के पिता ने बताया की मेरे बेटे को 2 मई को गांव के ही तीन लड़के घर से बुलाकर ले गए. एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव, अल्केश पुत्र सीताराम धानक और मोहित पुत्र अजीत कुमार शामिल हैं. इन्होंने युवक के कपड़े निकालकर बेरहमी से पिटाई  की. पिटाई का वीडियो भी बनाया. जबरदस्ती पैसे की हां करवाई. उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तेरे छोटे भाई को जान से मार देंगे.

बेल्ट-डंडों से पीटा

पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे ने गांव के एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव से अपने किसी काम से 1600 रुपए उधार लिए थे. उधार के रुपए वापस भी कर दिया था. इसके बाद भी एकलव्य अपने साथी मोहित और 2 अन्य साथी के साथ आया. उसके बेटे को बाइक पर बैठाकर गांव कालियाहोड़ा के पास खेतों में बने कुएं पर ले गए. बेल्ट और डंडों से पीटा. 

Advertisement

तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया की क्षेत्र के एक युवक को तीन लोगों ने निर्वस्त्र करके पीटा. पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर घायल युवक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बदलेगा गणित, जैन समाज से मिले CM भजनलाल शर्मा, एनडीए के लिए मांगे वोट