जालोरः अमृत देवासी हत्या मामले में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना जारी, आमरण अनशन की चेतावनी

अमृत देवासी हत्या मामले में पीड़ित परिवार द्वारा कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं होने तक आमरण अनशन जारी रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन करते परिवारजन.

जालोर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर गुरुवार को अमृत देवासी हत्या मामले में पीड़ित परिवार का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. धरने में शामिल लोगों का कहना है कि FIR  होने के बाद भी पुलिस अमृत देवासी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.जिसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मालूम हो कि आहोर क्षेत्र निवासी अमृत देवासी की हत्या को लेकर यहां पीड़ित परिवार की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. पीड़ित परिजनों के द्वारा आज लगातार तीसरे दिन भी धरना जारी रहा. 

आहोर क्षेत्र के अंदर इसे कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनायें हो चुकी है. जिसका अभी भी राज खुलना बाकी है. पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिजनों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि बहुत जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन पीड़ित परिवारजनों के द्वारा लगातार पुलिस थाने के चक्कर काटते रहते हैं.उनको संतोषपूर्ण  जवाब नहीं मिलता है जिसके कारण मजबूर होकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

Advertisement

हत्यारों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही

अभी तीन पीड़ित परिवारों के द्वारा एक साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. पिछले लंबे समय से आहोर क्षेत्र के अंदर ऐसी  वारदात होती आ रही है. पुलिस उस पर लगाम कसने में नाकाम साबित रही है. पुलिस के द्वारा यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में और भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं.

Advertisement

धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे
पीड़ित परिवार का कहना है कि जल्द से जल्द उन आरोपियों को गिरफ्तार करें. जिसके कारण उनके घर का चिराग बुझ गया है. अगर उन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.  

Advertisement

पुलिस आरोपियों को अगर गिरफ्तार कर जेल में नहीं डालती है तो आने वाले दिनों में परिवारजन आमरण अनशन पर बैठेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई और घटना घटित होती है तो संपूर्ण जिला प्रशासन जिम्मेदार रहेगा.