Rajasthan News: राजस्थान बांसवाड़ा में सांप काटने से महिला के मौत का मामला सामने आया है. लेकिन सांप के जहर से ज्यादा डॉक्टर की लापरवाही महिला के मौत का कारण बन गया. दरअसल, बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना क्षेत्र के अगोरिया गांव में सर्पदंश का शिकार हुई एक महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी. लेकिन इलाज के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में चिकित्सक और कम्पाउंडर की लापरवाही के कारण महिला की जान गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांप काटने के बाद महिला को पहुंचाया गया अस्पताल
कलिंजरा थाने के उपनिरीक्षक गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि अश्विन पुत्र दिनेश पटेल निवासी अगोरिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 4 नवंबर की शाम करीब 6 बजे उसकी मां को जहरीले सांप ने काट लिया था. सांप काटने के बाद ही तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए बागीदौरा अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन यहां डॉक्टरों ने बड़ी लापरवाही दिखाई. यहां डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद यह कहकर घर भेज दिया कि “अब ठीक है, घर जाकर आराम करें.”
इंजेक्शन देकर महिला को भेज दिया गया घर
रिपोर्ट के अनुसार, परिजन जब महिला को घर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने अस्पताल में मौजूद कम्पाउंडर और चिकित्सक पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर बरपा डंपर का कहर, जोरदार टक्कर से सड़क पर ही हो गई मां-बेटे की मौत