Rajasthan News: राजस्थान में घरेलू महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर जिले से आया है जहां रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में गुरुवार शाम एक 34 वर्षीय महिला कमला, पत्नी मुकनाराम, का शव उनके घर के बाथरूम में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है. मृतका के पीहर पक्ष ने पति मुकनाराम और उसके भाई ठाकराराम पर अवैध संबंधों के चलते मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर 2-3 बजे के बीच सूचना मिली कि बलदेव नगर निवासी कमला का शव उनके घर के बाथरूम में रस्सी से लटका हुआ है. रीको थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. शव को शाम को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट कर दिया गया. डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीहर पक्ष के गंभीर आरोप
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि कमला के पति मुकनाराम और उसके भाई ठाकराराम लंबे समय से कमला को परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. उन्होंने दावा किया कि गुरुवार को ससुराल वालों ने कमला के साथ मारपीट की और उसकी हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके.
मृतका के भाई ने आगे बताया कि मुकनाराम के एक पड़ोसी महिला के साथ पिछले दो साल से अवैध संबंध हैं. इस महिला को मुकनाराम ने मार्ट में एक दुकान और एक कार दी हुई है. कमला को घर का सारा काम करने के लिए मजबूर किया जाता था, जबकि मुकनाराम उस महिला के साथ समय बिताता था. अगर कमला इसका विरोध करती या किसी को बताने की कोशिश करती, तो उसे जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं.
भाई ने यह भी बताया कि दो महीने पहले मुकनाराम और ठाकराराम ने कमला के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई थी. उस समय भाई ने ससुराल जाकर हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन उसके साथ भी मारपीट की गई. इसके अलावा, मुकनाराम और ठाकराराम ने भाई को अपनी दुकान छोड़ने के लिए दबाव डाला, जिसके चलते उसने दुकान बंद कर दी.
मृतका के दो बच्चे
परिजनों के अनुसार, कमला की शादी 13 साल पहले मुकनाराम के साथ हुई थी. दंपति के दो बच्चे हैं 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा. मुकनाराम एक हार्डवेयर की दुकान चलाता है, जबकि उसका भाई ठाकराराम प्रॉपर्टी डीलर है.
इस मामले में पीहर पक्ष के आरोपों ने इसे और गंभीर बना दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के नतीजे इस रहस्यमयी मौत के कारणों को स्पष्ट करने में अहम भूमिका निभाएंगे.