
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने गत दिनों देहली गेट क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल पर आयोजित कथा प्रवचन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के गले से चेन चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह की पांच महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से छह सोने की चेन तथा एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है.
7 महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चोरी
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में चेन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि 28 जून को दिल्ली गेट स्थित रामद्वारा में संत कथा का प्रवचन कार्यक्रम था. इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों के जरिए 7 महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
सीसीटीवी फुटेज से मिली महिला चोरों की जानकारी
गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल के आसपास व सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य व मानव खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए करीब पांच संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया गया. महिलाओं से घटना के संबंध में पूछताछ की गई.
बांछड़ा जाति की हैं महिलाएं
संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद उन पांचों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की गई 6 सोने की चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी महिलाएं बांछड़ा जाति की हैं. उन्होंने बताया कि वे शहरी इलाकों में होने वाली धार्मिक कथाओं, रैलियों और जुलूसों के बारे में जानकारी जुटाती थीं. फिर उन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद भीड़ की मदद से महिलाओं के गले से उनके कीमती आभूषण छीन लेती थीं.
राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश में दे चुकी है कई वारदातों को अंजाम
गिरफ्तार महिलाओं के जरिए पूर्व में भी राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश में इसी तरीके से कई वारदात कर चुकी है. पुलिस ने चैन चोरी की वारदात में प्रीती मालवीय , संगीता बाई, जया बाछड़ा, टीना मालवीय को गिरफ्तार किया हैं.
यह भी पढ़ें: Bullet train Trial: राजस्थान में तैयार भारत का पहला बुलेट ट्रेन ट्रायल ट्रैक, सांभर झील के पास होगा हाई-स्पीड परीक्षण