Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ के पल्लू थाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 40 हजार लीटर डीजल पानी बन गई. इस बात का पता तब चला जब पुलिस सुरक्षा में रखा गया जब्त डीजल की नीलामी हो रही थी. मंगलवार (9 दिसंबर) को प्रस्तावित नीलामी प्रक्रिया के दौरान जब सीज ड्रम खोले गए तो उनमें से अधिकांश मात्रा डीजल की जगह पानी निकला. बताया जाता है कि पुलिस ने 6 महीने पहले फैक्ट्री से 40200 लीटर डीजल सीज किया था और उसे सुरक्षित रखा गया था.
अवैध डीजल फैक्ट्री का हुआ था भंडाफोड़
जानकारी के अनुसार 22 जून 2025 को बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने तत्कालीन रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में पल्लू क्षेत्र में महादेव होटल की आड़ में चल रही अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था. इस फैक्ट्री में केमिकल मिलाकर अवैध रूप से डीजल तैयार किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान यहां 40200 लीटर केमिकल मिश्रित अवैध डीजल जब्त किया गया था. इसके साथ एक टैंकर, एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया था. जबकि तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से संगठित होकर केमिकल युक्त अवैध डीजल तैयार कर रहा था और पुलिस व प्रशासन को चकमा देकर यह व्यापार फल-फूल रहा था.
नीलामी से पहले सामने आया पानी
मंगलवार को रसद विभाग द्वारा नीलामी प्रक्रिया निर्धारित की गई थी. नीलामी से पहले जब ड्रमों और टैंकर में भरे डीजल की जांच की गई तो उसमें से अधिकांश मात्रा पानी के रूप में पाई गई. जबकि, सीज कार्रवाई के समय लिये गए विभागीय सैंपल में डीजल मौजूद था.
अब सवाल यह उठ रहा है कि 40,200 लीटर डीजल आखिर कब और कैसे पानी में बदल गया?
यह भी पढ़ेंः मायके से नहीं आ रही थी पत्नी, दामाद ने सास के दोनों पैर काट की हत्या; बगल में सो रहे बच्चे को भी मार डाला