ट्रैक्टर पर ही जल उठा रावण का पुतला... सड़क पर होने लगी आतिशबाजी, आग की चपेट में आने से हादसा

दशहरे के मौके पर रावण के पुतले को दशहरा मैदान में लाया जा रहा था. लेकिन रावण का पुतला बीच रास्ते में ही अचानक आग की लपटों में घिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क पर रावण दहन

Ravan Dahan Rajasthan: राजस्थान में पूरे प्रदेश में रावण दहन का आयोजन किया गया. अलग-अलग जिलों के अलग-अलग स्थानों पर छोटे से बड़े रावण के पुतले बनाये गए थे. वहीं शाम होते ही रावण दहन का कार्यक्रम शुरु हो गया. प्रदेश भर में एक के बाद एक कर रावण के पुतले जलने शुरू हो गए. हालांकि कई जगहों से हादसे की खबर भी सामने आई है. राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में रावण दहन से पहले ही एक हादसा हुआ. जिसमें रावण का पुतला दशहरा मैदान पहुंचने से पहले ही धूं-धूं कर जल उठा और सड़क पर ही आतिशबाजी होने लगी.

घटना जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा की है. जहां दशहरे के मौके पर रावण के पुतले को दशहरा मैदान में लाया जा रहा था. लेकिन रावण का पुतला बीच रास्ते में ही अचानक आग की लपटों में घिर गया. वहीं आग से रावण का पुतला ट्रैक्टर पर ही धूं-धूं कर जला उठा. इससे बीच राह में ही अफरा तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

चालक ने कूद कर बचाई जान

दरअसल, खातेडी से दशहरा मैदान तक रावण के पुतले को जुगाड़ पर रखकर लाया जा रहा था. जब रावण का पुतला मंडी तिराहे के पास पहुंचने पर अचानक पुतले में आग लग गई. चालक ने जुगाड़ को जैसे तैसे दशहरा मैदान के बाहर तक चलाकर ले आया और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सड़क पर ही आतिशबाजी होने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गया और अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

दमकल ने बुझाई आग

घटना के तुरंत बाद ही मौके पर मौजूद थाना प्रभारी हेमराज सिंह और दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर पानी डालकर काबू पाया. अचानक लगी आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. समय रहते आग बुझा दी गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और राहत की सांस ली कि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः रावण को किया गया गोलियों से छलनी, 5000 साल पुरानी परंपरा को आज भी निभाते हैं लोग