
Rajasthan Ravan Dahan: देश भर में रावण का दहन किया जा रहा है. जिसमें हर जगह की अपनी एक अलग परंपरा है, जिससे वहां के लोग रावण का दहन करते हैं. इसी बीच राजस्थान के राजसमंद जिले में दशहरे का पर्व एक अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. जहां रावण को जलाया नहीं जाता, बल्कि उसे गोली मारी जाती है. यहां के गढबोर चारभुजा नाथ मंदिर में 5000 साल से भी अधिक पुरानी परंपरा निभाई जाती है.
साथ ही यहां पर और जगह की तरह पटाखों से भरा हुआ लकड़ी का पुतला नहीं जलाया जाता है. यहां पत्थरों से रावण का पुतला बनाया जाता है, जिसे बंदूक की गोली से छलनी किया जाता है. इस खास मौके पर मंदिर में दोपहर 4 बजे आरती होती है. इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ ठाकुर जी की शोभायात्रा शुरू होती है. यह यात्रा कस्बे के इमली चौक बालाजी मंदिर पहुंचती है.
शस्त्र पूजन के बाद रावण का अनोखा वध
इमली चौक में विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया जाता है. इसके बाद सालिगराम जी के विग्रह स्वरूप को लेकर शोभायात्रा एक सुनसान स्थान पर जाती है. वहां पत्थरों से बने रावण के पुतले को मंदिर के सुरक्षाकर्मी बंदूक की गोलियों से छलनी करते हैं. रावण की नाभी में रखे कलश को गोली से फोड़ा जाता है. फिर स्थानीय युवा पत्थरों से पुतले पर हमला करते हैं. यह अनोखा रावण दहन देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
वापसी में चारभुजा नाथ के दर्शन
रावण वध के बाद शोभायात्रा वापस मंदिर लौटती है. यहां चारभुजा नाथ के दर्शन खुलते हैं. भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. यह परंपरा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश भी देती है.
लोगों में उत्साह और आकर्षण
यह अनोखी परंपरा राजसमंद के लोगों के लिए गर्व का विषय है. हर साल बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं. यह दृश्य न केवल रोमांचक होता है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत रखता है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान समेत पूरे देश में रावण दहन का हुआ कार्यक्रम, देखें कहां कैसे जलाया गया
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.