
Ravan Dahan: असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में विजयादशमी मनाया जाता है. 2 अक्तूबर को पूरे देश में विजयादशमी पूरे उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान में अलग-अलग जिलों में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां कोटा में दुनिया का सबसे लंबा रावण का पुतला तैयार किया गया. वहीं जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में दिल्ली से लेकर पटना और जम्मू से लेकर महाराष्ट्र तक रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
कोटा में सीएम भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे.
जोधपुर में रावण दहन

विजयदशमी पर जोधपुर में गोधूलि बेला में रावण का दहन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही जोधपुर के महाराजा गज सिंह और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल शामिल हुए. भगवान राम की सवारी की पूजा करने के बाद तीर चला कर किया रावण का दहन किया गया.
श्रीगंगानगर में रावण के आंखों से बरसे अंगारे

श्रीगंगानगर में सुखाड़िया सर्किल के रामलीला मैदान में धूमधाम से संपन्न हुआ. यहां 70 फीट के रावण, 65 फीट कुंभकर्ण और 60 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतले के साथ लंका का दहन हुआ. दर्शकों को रावण की आंखों से बरसते अंगारे और नाभि में घूमता चक्र, साथ ही कुंभकर्ण का अट्टहास ने भीड़ को आकर्षित किया.
बालोतरा में जला रावण

बालोतरा में विधायक अरुण चौधरी ने रिमोट के जरिए रावण दहन किया. लूनी नदी के किनारे विभिन्न अखाड़ों ने शानदार प्रदर्शन के बाद रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया. साथ ही आतिशबाजी की गई.
कोटपुतली में भी जला रावण

कोटपूतली के राजयकीय सरदार विद्यालय में दशहरा का आयोजन किया गया. जहां रावण दहन का आयोजन हुआ. रावण के पुतला धूं-धूं कर जला.
जैसलमेर में रिमोट से हुआ रावण दहन

जैसलमेर में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने रिमोट का बटन दबाकर रावण दहन किया. शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
जयपुर में तीन बड़े आयोजन

विद्याधर नगर स्टेडियम में जयपुर का सबसे बड़ा रावण तैयार किया गया है. यहां 121 फीट ऊंचे पुतले का दहन रात 8:15 बजे होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. आदर्श नगर के दशहरा मैदान में इस बार 105 फीट ऊंचे रावण और 90 फीट ऊंचे कुंभकरण के पुतले बनाए गए हैं। रावण दहन से पहले आतिशबाजी का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें नियाग्रा फॉल जैसा दृश्य, रंगीन झरने, हवाई मछलियां और धूमकेतु जैसी रोशनी शामिल होगी. मानसरोवर के वीटी रोड ग्राउंड पर 70 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा.
दिल्ली में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुई राष्ट्रपति
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu watches the burning of effigies, as she attends the #VijayaDashami festivities organised by Shri Dharmic Leela Committee.
— ANI (@ANI) October 2, 2025
(Video Source: President of India/YouTube) pic.twitter.com/0tNQrsVxRm
दिल्ली में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल हुईं.
जम्मू में रावण दहन
#WATCH | J&K | 'Ravan Dahan' being performed in Jammu, on the occasion of #Dussehra pic.twitter.com/My6i9RAOS4
— ANI (@ANI) October 2, 2025
उत्तर प्रदेश वाराणसी में रावण दहन
#WATCH | Uttar Pradesh | 'Ravan Dahan' being performed in Varanasi, on the occasion of #Dussehra pic.twitter.com/U7TjgBCL1l
— ANI (@ANI) October 2, 2025
पंजाब में रावण दहन
#WATCH | Punjab | 'Ravan Dahan' being performed in Ludhiana, as part of #DussehraCelebration pic.twitter.com/wUplPsGZ5m
— ANI (@ANI) October 2, 2025
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.