LPG सिलेंडर से भरे पिकअप गाड़ी ने युवक को कुचला, तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे युवक को ना केवल पीछे से टक्कर मारी. बल्कि गाड़ी के टायर से रौंद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: सड़क पर ड्राइवर की लापरवाही आए दिन देखने को मिलती है. लापरवाही से गाड़ियों के ड्राइविंग करने से निर्दोष लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में इसका असर सबसे ज्यादा उनके परिवार पर होता है. ऐसा ही ड्राइवर की लापरवाही का मामला राजस्थान के झुंझुनूं में देखेने को मिली. जहां एक युवक को LPG सिलेंडर से भरे पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के रीको एरिया में हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे युवक को ना केवल पीछे से टक्कर मारी. बल्कि गाड़ी के टायर से रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है यह घटना गुरुवार (11 दिसंबर) की है.

यूपी का नरेश कुमार चिड़ावा में बेचता था दही बड़े

जानकारी के अनुसार यूपी के एटा जिला के रसीदपुर खेड़िया खाती निवासी 34 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र शंकरलाल प्रजापत कुछ समय से झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में रहकर दही बड़े बेचने का काम करता था. गुरुवार दोपहर को वह सड़क किनारे किनारे कहीं जा रहा था. तभी गैस एजेंसी की सिलेंडरों से भरी पिकअप गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद जब नरेश गाड़ी के पिछले टायर के नीचे आया तब चालक को इसका अहसास हुआ और उसने गाड़ी रोककर देखा तो वह गंभीर घायल हो गया था. जिसे चिड़ावा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर युवक को झुंझुनूं रैफर किया गया. झुंझुनूं पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

युवक की 3-4-5 साल की तीन बेटियां

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक नरेश तीन बेटियों का पिता था। जिनकी उम्र तीन, चार और पांच साल बताई जा रही है. नरेश घर में कमाने वाला इकलौता था. नरेश की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल मृतक का शव राजकीय जिला बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'मैं राजस्थान HC की पहली ट्रांसजेंडर वकील हूं' बस कंडक्टर से बहस के बाद रवीना सिंह ने जारी किया वीडियो