NEET-UG नतीजों में टॉप 100 सेंटर्स में 71 राजस्थान के, अकेले सीकर के 46 सेंटर्स पर छात्रों को मिले 500 नंबर

NEET के नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है कि NEET में 500 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र जिन टॉप 100 परीक्षा केंद्रों के हैं, उनमें से 71 राजस्थान के हैं. इन 71 में से अकेले सीकर के 46 सेंटर हैं. वहीं,  जयपुर के 16, कोटा के 8 और बीकानेर का 1 सेंटर शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET-UG Exam Result 2024 में राजस्थान ने परचम लहराया है

Rajasthan leads In NEET-UG Exam Result 2024: राजस्थान को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वालों की फैक्ट्री कहा जाता है. देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्र राजस्थान से ही तैयारी करके जाते हैं. प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के मामले में कोटा का नाम शीर्ष पर माना जाता है. हालांकि इस बार सीकर ने कोटा पछाड़ दिया.

NEET के नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है कि NEET में 500 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र जिन टॉप 100 परीक्षा केंद्रों के हैं, उनमें से 71 राजस्थान के हैं. इन 71 में से अकेले सीकर के 46 सेंटर हैं. वहीं,  जयपुर के 16, कोटा के 8 और बीकानेर का 1 सेंटर शामिल है.

राजस्थान के नतीजों की हो रही चर्चा

इस साल नीट-यूजी परीक्षा के घोषित परिणामों में राजस्थान के नतीजों की काफी चर्चा हो रही है. इस वर्ष नीट परीक्षा को लेकर विवादों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को विभिन्न परीक्षा केंद्रों के हिसाब से परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था. इसके बाद NTA ने शनिवार 20 जुलाई को नीट-यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया. अब इन परिणामों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर जो तस्वीर सामने आ रही है उसकी काफी चर्चा हो रही है और इनके केंद्र में राजस्थान है.

देश भर के टॉप 100 सेंटर्स में 42,114 छात्रों के 500 से ज्यादा नंबर आए हैं. यह उन छात्रों की संख्या है जिन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. नीट परीक्षा में टॉप रैंक के लगभग 50,000 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है.

Advertisement

इस बार सीकर ने कोटा को पछाड़ा 

NEET रिजल्ट 2024 में पूरे देश में 1000 टॉप छात्रों में से 55 छात्र सीकर के हैं. इसमें 4 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 720 अंक मिले हैं. जबकि कुल 149 छात्रों को 700 से अधिक अंक मिले हैं. रिजल्ट में 60 हजार की रैंक में सीकर के 3,405 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है.

जबकि कोचिंग के क्षेत्र में टॉप पर माना जाने वाले कोटा से 2,033 छात्र सफल हुए हैं. इसमें भी कोटा से महज 74 छात्र-छात्राओं ने 700 से अधिक अंक हासिल किया है. यानी इन आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान में 700 से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं में सीकर प्रदेश में अव्वल रहा है.

राजस्थान के बाद तमिलनाडु के नमक्कल ज़िले के 6 सेंटर के ज्यादातर छात्रों को भी 500 से ज्यादा अंक मिले हैं. इनके बाद गुजरात का नंबर है. गुजरात के राजकोट जिले के एक सेंटर में 1387 छात्रों को 500 से ज्यादा अंक आए हैं. इस सेंटर पर 1968 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसका मतलब यह हुआ कि गुजरात के इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले 70 फीसदी छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- NEET Result Sikar vs Kota: नीट रिजल्ट में सीकर का बढ़ा कद, कोटा को लगा झटका, जानें कैसे हुआ ऐसा?