राजस्थान में 4 मंत्रियों ने नए साल पर संभाली अपनी कुर्सी, अब विभाग के आवंटन का इंतजार

राजस्थान के 22 मंत्रियों में से चार मंत्रियों ने नए साल यानी 1 जनवरी 2024 को अपनी कुर्सी संभाली. नए साल के मौके पर अपने ऑफिस पहुंचे मंत्रियों ने अपने अपने कक्षों में पूजा-अर्चना की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान के 4 मंत्रियों ने सचिवालय में अपनी कुर्सियां संभाली.

Rajasthan Cabinet: राजस्थान में भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. 30 दिसंबर को राजस्थान के कैबिनेट का गठन किया गया. जिसमें 22 मंत्रियों को शामिल किया गया. वहीं, इन 22 मंत्रियों में से चार मंत्रियों ने नए साल यानी 1 जनवरी 2024 को अपनी कुर्सी संभाली. राजस्थान में राज्यवर्धन राठौड़ सहित कई नवनियुक्त मंत्री सोमवार को यहां सचिवालय भवन में अपने-अपने कार्यालय पहुंचे. इन मंत्रियों में विभागों का बंटवारा अभी नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं.

नए साल के मौके पर अपने ऑफिस पहुंचे मंत्रियों ने अपने अपने कक्षों में पूजा-अर्चना की. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत और राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कार्यालय पहुंचने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात की.

Advertisement

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अशोक गहलोत पर लगाया आरोप

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा, 'ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब हमारा ‘डिलीवरी सिस्टम' अच्छा होगा. जब इस तरह का माहौल बनेगा जहां अपराधी डरेंगे और कानून का पालन करने वाले सीना तानकर चलेंगे.' उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार पर भी आरोप लगाया कि वह राजस्थान को लूट कर गई है और राजस्थान पर कर्ज चढ़ा हुआ है.

Advertisement
Advertisement

अविनाश गहलोत ने कहा कैबिनेट जल्द राज्य की स्थिति की समीक्षा करेगी

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्ट शासन का नतीजा है कि राजस्थान भारी कर्ज के बोझ तले दबा है. अविनाश गहलोत ने कहा, 'आने वाले दिनों में जब कैबिनेट की बैठक होगी तो हम राज्य की स्थिति की समीक्षा करेंगे. हम बैठेंगे और राजस्थान को आगे बढ़ाने और जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर लागू करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.'

राज्यमंत्री बेढम ने कहा कि सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति के लिए काम करेगी और भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त राजस्थान बनाएगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार राज्य को विकास के शीर्ष पर ले जाएगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए इसमें 22 और मंत्री शामिल किए. इसके तहत 12 कैबिनेट, पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच राज्यमंत्री बनाए गए हैं. मंत्रियों को विभागों का आवंटन अभी नहीं किया गया है.