Rajasthan News: राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के तहत 14 सितंबर को पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा से जवाई बांध रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन रवाना होगी. देवस्थान विभाग की इस ट्रेन को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
विशेष ट्रेन दोपहर साढ़े 12 बजे जवाई बांध से चलकर पाली और जोधपुर होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ पहुंचेगी. इस यात्रा में कुल 676 वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे. जोधपुर जिले से 350, पाली से 100 और जवाई बांध से 226 यात्री ट्रेन में सवार होंगे. इसके अलावा सिरोही जिले के 106 और जालोर जिले के 120 यात्री जवाई बांध से यात्रा शुरू करेंगे.
पाली जिले के 100 वरिष्ठजन ट्रेन में शामिल होंगे
मारवाड़ जंक्शन से दोपहर 2:30 बजे पाली जिले के 100 वरिष्ठजन ट्रेन में शामिल होंगे. वहीं जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे पांच जिलों के कुल 350 यात्री सवार होंगे. इनमें जोधपुर जिले के 120, जैसलमेर के 40, फलोदी के 40, बाड़मेर के 100 और बालोतरा जिले के 50 वरिष्ठजन शामिल हैं. इस तरह आठ जिलों से कुल 676 वरिष्ठ नागरिक हरिद्वार, वाराणसी और सारनाथ की तीर्थयात्रा पर रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें- भरतपुर के गांवों के ऊपर उड़ रहे हैं ड्रोन... घरों में घुसाने की कोशिश, दहशत में जी रहे ग्रामीण