Jaipur Chemical Factory Fire: पीड़ित परिवारों ने फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

स्थानीय लोगों और मृतकों के रिश्तेदारों ने घटनास्थल के पास बेनाडा-श्रीजी रोड को अवरुद्ध कर दिया है और वे पीड़ित परिवार के सदस्यों को मुआवजा, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और कारखाना मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire in Chemical Factory in Jaipur: जयपुर के पास बस्सी इलाके में एक रसायन कारखाने में बॉयलर में विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत होने के बाद पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कारखाना मालिक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पुलिस को शवों को मुर्दाघर में स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं दी. पुलिस के अनुसार, शनिवार रात एक रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से लगी आग में छह लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

विस्फोट में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कावेंद्र सागर ने बताया कि शवों को घटना स्थल से पोस्टमार्टम के लिये मुर्दाघर में नहीं ले जाया जा सका और स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये छह में से पांच लोगों की पहचान हीरालाल गुर्जर, गोकुल हरिजन, कृष्ण गुजर, मनोहर और बाबूलाल मीणा के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों और मृतकों के रिश्तेदारों ने घटनास्थल के पास बेनाडा-श्रीजी रोड को अवरुद्ध कर दिया है और वे पीड़ित परिवार के सदस्यों को मुआवजा, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और कारखाना मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

हादसे के बाद फैक्ट्री का मालिक फरार

फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस विरोधी' यूट्यूब चैनल के डायरेक्टर रहे सुनील शर्मा ने आरोपों पर दी सफाई