Khatushyamji: खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों को वर्ष 2026 में हाईटेक सुविधाएं मिलने जा रही हैं. धार्मिक पर्यटन के विकास को समर्पित भजनलाल सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने खाटूश्यामजी को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने और विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वदेश योजना के तहत 87.87 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है.
इस योजना के अंतर्गत कथा पंडाल, म्यूजियम, थियेटर, लेज़र लाइट शो, कैफेटेरिया, उच्च तकनीक वाली पार्किंग, गार्डन सहित कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. फिलहाल ये कार्य लगभग 25 से 30 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं और इन्हें जून 2026 से पहले पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा. यह श्याम भक्तों के लिए वर्ष 2026 में सरकार की एक बड़ी सौगात मानी जा रही है.
प्रदेश की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन विभाग की प्रभारी दिया कुमारी इन योजनाओं को लेकर कई बार खाटूश्यामजी का दौरा कर चुकी हैं. वे अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें कर रही हैं ताकि सभी कार्य समय पर और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरे हो सकें. यह विकास करीब 52 बीघा पार्क में चल रहा है. परियोजना अधिकारियों का कहना हुई तेज़ी से कार्य प्रगति पर है.
यह भी पढ़ें- योग्यता जांचे बिना फॉर्म भरने पर RPSC सख्त, राजस्थान में ई-मित्र संचालकों पर होगी कार्रवाई