बीकानेर में घी कारोबारी समूह पर Income Tax का एक्शन, कई ठिकानों पर एक साथ पड़ा छापा 

राजस्थान के बीकानेर में घी कारोबारी समूह मोहनलाल आशीष कुमार पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इस टैक्स चोरी के इनपुट पर हुई इस छापेमारी से व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीकानेर में Income Tax का छापा.

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर शहर में घी के बड़े कारोबारी समूह मोहनलाल आशीष कुमार पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर की व्यस्त कोयला गली में स्थित फर्म के कार्यालय पर आयकर विभाग की टीमों ने अचानक छापेमारी की. सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई देर तक चलती रही जिससे पूरे इलाके में हलचल का माहौल बन गया.

टैक्स चोरी के इनपुट के बाद हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को इस फर्म से जुड़े करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की ठोस जानकारी मिली थी. इसी इनपुट के आधार पर विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की. टीमों ने फर्म से जुड़े सभी अहम पहलुओं की जांच शुरू कर दी है ताकि किसी भी तरह की अनियमितता सामने लाई जा सके.

अकाउंट्स और दस्तावेजों की गहन जांच

छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने फर्म के अकाउंट बुक बैंक लेनदेन और बिक्री खरीद से संबंधित रिकॉर्ड को खंगाला. साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जीएसटी बिलों को लेकर पहले भी इस फर्म पर सवाल उठ चुके हैं जिसे लेकर जांच को और गंभीर माना जा रहा है.

तीन जिलों में एक साथ छापेमारी

यह कार्रवाई सिर्फ बीकानेर तक सीमित नहीं रही. आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ जोधपुर और नागौर में भी घी व्यापार से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. तीनों जिलों में एक साथ चल रही इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

Advertisement

पुलिस तैनात सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए कोटगेट थाना पुलिस को मौके पर तैनात किया गया. पुलिस पूरे क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है ताकि जांच प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके.

आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. प्रारंभिक तौर पर बड़े पैमाने पर टैक्स अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामला कितना बड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 60 साल से चले आ रहे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, साल 2012 में जारी हुई थी नोटिस... अब हो रही कार्रवाई