जोधपुर में गोवा के कसीनो संचालक के ठिकानों पर रेड, सट्टेबाजी मामले में तलाशी

Rajasthan News: जोधपुर में शहर के भगत सिंह कोठी इलाके में एक कैसीनो संचालक के घर पर छापा मारा गया है, जिसका गोवा में बहुत बड़ा कारोबार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कसीनो संचालक का घर

Raid in Jodhpur: राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर में आज प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा में कसीनो चलानेवाले समंदर सिंह के जोधपुर स्थित घर और ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई समंदर सिंह के भगत की कोठी थाना क्षेत्र स्थित घर पर की गई है. वह मूल रुप से बाड़मेर का रहने वाला है. छापेमारी के दौरान, आयकर विभाग ने महत्वपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध लेन-देन का पता लगाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. संस्था ने बताया है कि 22 अगस्त को देशभर के 30 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. ये छापे अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक मामले में की जा रही है. इनमें जोधपुर के 3 स्थान शामिल हैं. हालाँकि पहले ऐसी ख़बर आई थी कि यह आयकर विभाग की रेड है लेकिन बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान जारी कर छापा मारने की पुष्टि की.

सुबह से ही घर में कर्रवाई कर रही है टीम

जोधपुर से सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई गोवा में कसीनो चलाने वाले एक बड़े कारोबारी के यहां की जा रही है. अधिकारियों ने भगत की कोठी  और शास्त्री नगर इलाके में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कर्रवाई के लिए आयकर की टीम सुबह से ही हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन इलाके में स्थित भगत के घर, मकान नंबर 46ए की जांच कर रही है.

गोवा के प्रमुख कसीनो संचालकों में से एक है समंदर सिंह

समंदर सिंह का नाम गोवा के प्रमुख कसीनो संचालकों में से एक है, और उनके व्यापार का बड़ा हिस्सा गोवा में ही है. फिलहाल जांच जारी है. इस कार्रवाई का मकसद बेनामी संपत्ति का पता लगाना है, जिसकी पूरी जानकारी जांच खत्म होने के बाद ही सामने आएगी.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत-निकाय चुनाव पर असमंजस, भजनलाल सरकार ने उठाया ये कदम

Advertisement

यह भी पढ़ें; कोटा के ऐसे गांव जहां बच्चों के खेत पर जाने में लगी है पाबंदी, रात को घरों से बाहर निकलने में डरते हैं ग्रामीण

Topics mentioned in this article