स्वतंत्रता दिवस पर चमके राजस्थान पुलिस के अधिकारी, ADG वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 90 जांबाजों को मिलेगा पुलिस सेवा पदक

राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर 90 पुलिसकर्मियों को 'राजस्थान पुलिस सेवा पदक' और जोधपुर में एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह सहित 14 अन्य को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एटीएस-एसओजी एडीजी वीके सिंह.

Rajasthan News: राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने पुलिस के 90 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके शानदार कार्य और समर्पण के लिए 'राजस्थान पुलिस सेवा पदक' देने की घोषणा की है. ये सम्मान अगले साल राजस्थान पुलिस दिवस परेड में प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 14 अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

90 पुलिसकर्मियों का सम्मान

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस साल 90 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन उनके साहस, अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा और लंबे समय तक दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया गया है. इनमें पुलिस निरीक्षक चक्रवर्ति सिंह भाटी, परवेज आलम सैयद, कंपनी कमांडर वीना कुमारी, प्लाटून कमांडर हनुवंत सिंह, उप निरीक्षक गंगजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक पुरुषोत्तम शर्मा, हेड कांस्टेबल मालम सिंह और कांस्टेबल महावीर सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं. ये सभी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य और निष्ठा के लिए जाने जाते हैं.

राष्ट्रपति पुलिस पदक और अन्य सम्मान

जोधपुर के बरकतुल्ला स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में एटीएस-एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ 14 अन्य पुलिसकर्मियों को भी पुलिस पदक दिया जाएगा. इनमें सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम, सतीश कुमार यादव, दीपचंद, श्रीमती दीप्ति जोशी, जयसिंह राव और मनीष चौधरी जैसे पुलिसकर्मी शामिल हैं. ये सभी अपनी बहादुरी और समर्पण के लिए पहचाने जाते हैं.

पुलिस महानिदेशक ने दी बधाई

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने सभी चयनित पुलिसकर्मियों को बधाई दी और कहा कि ये सम्मान राजस्थान पुलिस की शान और अनुशासन का प्रतीक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये पुलिसकर्मी भविष्य में भी पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे. पदक वितरण का औपचारिक आयोजन अगले साल राजस्थान पुलिस दिवस परेड में होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RPSC ने 4 साल की नौकरी के बाद महिला RAS अधिकारी की रैंक घटाई, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब