Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा? देखें पूरी लिस्ट

Happy Independence Day: राजस्थान में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रियों के झंडारोहण की सूची जारी हो गई है. जानें, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और अन्य कैबिनेट मंत्री किस जिले में तिरंगा फहराएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में 15 अगस्त पर 23 मंत्रियों को मिली झंडारोहण की जिम्मेदारी.

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने 15 अगस्त को लेकर एक विशेष तैयारी की है. राज्य के 23 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसकी आधिकारिक सूची भी जारी कर दी है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सरकार का हर प्रमुख चेहरा जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ सके और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर जिले में सरकारी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.

इस सूची में राजस्थान के दोनों उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, से लेकर सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं. डिप्टी सीएम दिया कुमारी इस बार बहरोड़ में तिरंगा फहराकर उत्सव की शुरुआत करेंगी. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को राजधानी जयपुर में झंडारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर में झंडारोहण करेंगे, क्योंकि राज्य स्तर का मुख्य कार्यक्रम इस बार वहीं आयोजित हो रहा है.

कौन मंत्री कहां करेंगे झंडारोहण?

मंत्री का नामजिले का नाम
किरोड़ी लाल मीणासवाई माधोपुर
गजेंद्र सिंह खींवसरफलौदी
राज्यवर्धन राठौड़दौसा
मदन दिलावरकोटा
कन्हैयालाल चौधरीटोंक
सुरेश सिंह रावतअजमेर
अविनाश गहलोतब्यावर
सुमित गोदाराबीकानेर
जोराराम कुमावतपाली
बाबूलाल खराड़ीउदयपुर
हेमंत मीणाप्रतापगढ़
संजय शर्माअलवर
गौतम कुमारचित्तौड़गढ़
हीरालाल नागरभरतपुर
ओटाराम देवासीसिरोही
मनोज बागमारनागौर
विजय सिंहडीडवाना
केके बिश्नोईबाड़मेर
जवाहर सिंह बेढ़मडूंगरपुर
जोगेश्वर गर्गजालोर
झाबर सिंह खर्रासीकर

क्यों खास है यह फैसला?

राजस्थान सरकार का यह कदम कई मायनों में महत्वपूर्ण है. सबसे पहले, यह दर्शाता है कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समान रूप से बढ़ावा देना चाहती है. दूसरा, इससे मंत्रियों को बाहर जाकर जनता से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें जमीनी हकीकत समझने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, वकील ने दी सफाई

Advertisement

यह VIDEO भी देखें