भारत का पहला सिकल सेल हब मरीजों को समर्पित, उदयपुर में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया शुभारंभ

सिकल सेल वेलनेस हब के उद्घाटन के दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि नजाति क्षेत्र में फैली इस बीमारी को दूर करना ही हमारा उद्देश्य है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत का पहला सिकल सेल हब मरीजों को समर्पित

Rajasthan News: उदयपुर जिले के बाल चिकित्सालय के सिकल सेल एक्सीलेंस सेंटर में भारत के पहले सिकल सेल वेलनेस हब की शुरुआत हो गई. इस दौरान जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने हम रोग मुक्त रहेंगे तो देश विकास करेगा. जनजाति क्षेत्र में फैली इस बीमारी को दूर करना ही हमारा उद्देश्य है, जिससे एक स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके. उन्होंने  कहा कि सिकल सेल सेंटर के अच्छे कार्य के कारण ही आज यह एक वैलनेस आपका सपना साकार हुआ है जोकि एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है और साथ ही आज एक सेंटर आफ कॉम्पिटेंस भी है.

सिकल सेल वेलनेस हब के उद्घाटन के मौके पर सांसद डॉ. रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार साझा रूप से सिकल सेल पेशेंट की मदद के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है. उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता की आवश्यकता यदि आरएनटी टीम को है तो प्रपोजल बनाकर भी उपलब्ध करा सकते हैं, उनके प्रपोजल पर और अस्पताल की आवश्यकताओं के लिए पूर्ण ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement

आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने हॉस्पिटल में सिकल सेल रोगियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. डॉ आर.एल.सुमन ने कहा की सिकल सेल सेंटर एक बड़ा कदम है और यह भारत का पहला एक्टिव सेंटर है. जो डिजिटलाइज है स्क्रीनिंग काउंसलिंग और ओपीडी प्रोवाइड करने वाला अपने तरीके का पहला सेंटर है.

Advertisement

नेस्को एनजीओ के सेक्रेटरी गौतम ने कहा कि पेशेंट फर्स्ट अप्रोच गारंटी हॉस्पिटल की सफलता का सबसे बड़ा कारक है अस्पताल स्टाफ और टीम के द्वारा सिकल सेल पेशेंट पर पूरा ध्यान दिया जाता है. नीवो नोर्डिक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी विक्रांत ने कहा कि आप भविष्य में सिकल सेल पेशेंट एक सफल जीवन जी सकते हैं और दर्द मुक्त जीवन जी सकते हैं. हमारी संस्था का फारमा इस दिशा में सशक्त प्रयास कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

सीएम भजनलाल की राजस्थान को बड़ी सौगात, 7000 से अधिक को मिला नियुक्ति पत्र; कई योजनाओं की शुरुआत

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव: मंत्री ने जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा- एक साल में सवा लाख नियुक्ति पत्र जारी करना ऐतिहासिक