PM मोदी की फरमाइश पर टोक्यो में राजस्थानी भजन गाने लगी महिलाएं, मुस्कराकर ताली बजाते रहे प्रधानमंत्री

India Japan Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए टोक्यो पहुंचे. 29-30 अगस्त के दौरे के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (29 अगस्त) को टोक्यो (जापान) पहुंचे. पीएम 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 29-30 अगस्त के दौरे के दौरान, पीएम जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ अपनी पहली औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उनके टोक्यो पहुंचने पर भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची, जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान राजस्थानी परिधान पहने जापानी महिलाओं ने राजस्थानी भजन "वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं" गाकर मोदी का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने पूछा- कुछ गा सकती हो? 

उनका स्वागत करने वाली महिला ने बताया, "मैं राजस्थानी मधु नाम से डांस करती हूं. मैंने उनका हिंदी में स्वागत किया और फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं कुछ गा सकती हूं. मैंने उनके लिए एक भजन गाया." इस दौरे को लेकर मोदी ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच मौजूदा साझेदारी को और मजबूत करने और नए सहयोग के अवसर तलाशने का मौका देगा.

यहां देखिए वीडियो

मोदी ने जापान की यात्रा के लिए कही ये बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट साझा शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "टोक्यो पहुंच गया हूं. भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को मजबूत कर रहे हैं, मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा."

Advertisement

पारंपरिक तरीके से स्वागत पर पीएम ने की तारीफ

टोक्यो में प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रदर्शनों और उत्साहपूर्ण स्वागत के साथ गर्मजोशी से अभिनंदन किया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत जन-जन के रिश्तों को दर्शाता है. दोनों देशों के प्रधानमंत्री भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, डिजिटल प्रौद्योगिकी, जलवायु कार्रवाई और नवाचार जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित होगा.

दो साल पहले किया था जापान का दौरा

दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों, खासकर इंडो-पैसिफिक को प्रभावित करने वाले मुद्दों के साथ-साथ सतत विकास और वैश्विक शांति पहलों पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने आखिरी बार मई 2023 में जापान का दौरा किया था. पीएम इशिबा से जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन और 2024 में वियतनाम में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की दिवंगत मां पर टिप्पणी मामले में सीएम भजनलाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- निर्लज्जता की हद पार