India Pakistan Attack: जैसलमेर में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट, आर्मी एरिया के 5 KM के दायरे में प्रवेश वर्जित 

Jaisalmer Attack: जिला प्रशासन ने कहा रामगढ़-तनोट रोड की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों को दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaisalmer News: जैसलमेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जिला प्रशासन जैसलमेर द्वारा विशेष गाइडलाइन और निर्देश जारी किए गए हैं. आज शाम 5 बजे तक सभी बाजारों को बंद करना अनिवार्य होगा. जिले भर में सायं 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतया ब्लैकआउट रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रखने की अपील की गई है.इसी तरह बाड़मेर जिला कलेक्टर ने भी इसी तरह के निर्देश जारी किये हैं. 

5 किलोमीटर के दायरे में नागरिकों का प्रवेश वर्जित

साथ ही प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों सहित समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में नागरिकों का प्रवेश वर्जित किया गया है. यदि कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में अवांछनीय रूप से घूमता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रामगढ़-तनोट रोड पर 3 बजे बाद आवागमन वर्जित

रामगढ़-तनोट रोड की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों को दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. दोपहर 3 बजे के पश्चात इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का आवागमन पूर्णतः वर्जित रहेगा. प्रशासन ने नागरिकों से इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी रॉकेट, सायरन, ब्लैकआउट के बीच जैसलमेर का हाल - NDTV संवाददाता की आंखों देखी