India-Pakistan Border: भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी काट कर ले गए चोर, पाकिस्तान की 200 बकरियां भारत में घुसीं 

बीएसएफ के अधिकारियों ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. इस दौरान दूसरे दिन काटी गई फेंसिंग की जगह बने सुराख की जगह पाकिस्तान की तरफ से 200 से ज्यादा बकरियों का झुंड भारतीय सीमा में घुस गया. हालांकि बकरियां के भारतीय सीमा में घुसते ही बीएसएफ के जवानों ने उन सभी को कब्जे में ले लिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान की बकरियां भारत में घुसीं

भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी तारबंदी के तार काटकर ले जाने और तार काटने से बने सुराख से पाकिस्तान की और से सैकड़ों बकरियां भारतीय सीमा में घुसने का मामला सामने आया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. पूरे प्रकरण को लेकर बारीकी से जांच कर रही है. हालांकि बकरियों के भारत की सीमा में घुसते ही बीएसएफ ने झुंड को कब्जे में ले लिया है. उसके बाद BSF ने फेंसिंग कटने को लेकर धनाऊ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

धनाऊ के पास बीएसएफ चौकी के पास का मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा के सरुपे का तला बीएसएफ पोस्ट के पास लगी फेंसिग में से करीब 20-25 फीट फेंसिंग की तार चोर काटकर ले गए. जिसकी जानकारी शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों लगी और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

पाकिस्तान से 200 बकरियां भारत में घुसीं 

इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. इस दौरान दूसरे दिन काटी गई फेंसिंग की जगह बने सुराख की जगह पाकिस्तान की तरफ से 200 से ज्यादा बकरियों का झुंड भारतीय सीमा में घुस गया. हालांकि बकरियां के भारतीय सीमा में घुसते ही बीएसएफ के जवानों ने उन सभी को कब्जे में ले लिया है और बीएसएफ के अधिकारियों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध फैंसिंग काटने की रिपोर्ट भी धनाऊ थाने में दी गई है.अंतराष्ट्रीय सीमा को सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी है और स्थानीय पुलिस फैंसिंग काटने के मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पाक रेंजर से ही सकती है फ्लैग मीटिंग 

इस पूरे मामले को लेकर बीएसएफ की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हो सकती है. जिसमें बकरियों को लेकर पाक रेंजर्स से जानकारी जुटाई जाएगी.आपको बता दें की 1070 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान से लगती है और इसमें से बाड़मेर जिले की 270 सीमा लगती है.

Advertisement

जिले में पहले भी पाकिस्तान से भारतीय सीमा में बकरियां घुसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.  लेकिन पिछले कुछ समय से इस इलाके में तस्करों द्वारा पाकिस्तान से फेंसिंग के ऊपर से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ फेंकने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.