Blackout in Rajasthan: पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहा ‘ब्लैकआउट’

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम तोड़ने के बाद गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ-साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India-Pakistan ceasefire updates: पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम तोड़ने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में देर रात ब्लैकआउट रहा. गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ-साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट' जारी कर दिया था. पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अनेक जिलों में शुक्रवार रात पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट' रहा था. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान के इन इलाकों में रहने वाले लोगों को शनिवार शाम थोड़ी राहत मिली और हालात सामान्य होते दिखाई दिए. शनिवार शाम संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इन इलाकों के कस्बों व शहरों में बाजार खुले और जनजीवन सामान्य होता नजर आया.

जोधपुर में सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के थे आदेश

प्रशासन के अनुसार, जोधपुर और जैसलमेर में ‘ब्लैकआउट' जारी रहेगा. ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी. जोधपुर के जिलाधिकारी गौरव गोयल ने जिले में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ‘ब्लैकआउट' के आदेश जारी किए थे. जोधपुर की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती, लेकिन यह रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

Advertisement

सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने संघर्ष विराम के फैसले किया स्वागत

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जैसलमेर में रात 11 बजे से ‘ब्लैकआउट' तय था, लेकिन पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की खबर के बाद इसे जल्दी ही लागू कर दिया गया. इस बीच गंगानगर में सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने संघर्ष विराम के फैसले का स्वागत किया. स्थानीय किसानों ने कहा कि अब वे बिना किसी डर के घूम सकते हैं.

Advertisement

जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को दुकान खोल दी गईं. गंगानगर सहित अनेक शहरों व कस्बों में शनिवार को दिन में बाजार आमतौर पर बंद रहे थे और प्रशासन की ओर से लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्‍थान में आधी रात को सुनाई द‍िए धमाके, बजने लगे सायरन