Pakistan Violates Ceasefire LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के 4 घंटे भी नहीं बीते और पाकिस्तान फिर से भारत पर ड्रोन अटैक किया, जिसका भारत ने जवाब दिया. रविवार 11 मई की सुबह स्थितियां सामान्य हैं. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंंघन के बाद शनिवार रात करीब 11 बजे प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान के ओर से हुई ड्रोन अटैक और एलओसी पर गोलीबारी की जानकारी दी. इस छोटी ही प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते को तोड़ा गया है. सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन की घटनाएं हुईं. पाकिस्तान की ओर से समझौता तोड़ा गया. सेना ने इस स्थिति पर कड़ी नजर बना रखी है. सेना को किसी भी स्थिति में ठोस कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.
सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
राजस्थान के सीएम भजनलाला शर्मा ने जिला प्रशासन को सायरन सिस्टम को मजबूत करने और टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न सायरन संकेतों के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. धार्मिक स्थलों, बांधों, बिजली स्टेशनों और रिफाइनरियों जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट
शनिवार शाम सीजफायर के बाद इन इलाकों के कस्बों और शहरों में बाजार खुले और जनजीवन सामान्य होता नजर आया. प्रशासन के अनुसार, जोधपुर और जैसलमेर में ‘ब्लैकआउट' जारी रहेगा तथा ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी. जोधपुर के जिलाधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिले में रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक ‘ब्लैकआउट' रहेगा.
यह भी पढ़ें: सीमा पर युद्धविराम, पर भारत अपने फैसले पर अडिग; पाक के खिलाफ जारी रहेंगे ये प्रतिबंध
Here Are The Live Updates of Rajasthan Breaking News Today
जैसलमेर में सायरन बजते ही बंकर में घुस गए मंत्री गजेंद्र शेखावत, डेढ़ घंटे बाद बाहर निकले
सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने शनिवार रात को फिर से ड्रोन से हमले किए. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत जैसलमेर में थे. सायरन बजते ही केंद्रीय मंत्री शेखावत को बंकर में ले जाया गया. वे बंकर में करीब डेढ़ घण्टे बिताए. बंकर में भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे. उनके साथ जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह भी रहे. शेखावत के निजी मीडिया प्रभारी अचलसिंह मेड़तिया ने जानकारी दी.
आज पाकिस्तानी सीमा से सटे जोशीले शहर जैसलमेर में ज्यादातर समय बीता। जिला प्रशासन से नागरिक सुरक्षा पर जानकारी प्राप्त होती रही।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 10, 2025
अवलोकन में सिविल डिफेंस टीम के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए बंकर में समय बिताना भी शामिल रहा। जैसलमेर के लोगों की देशभक्ति अतुलनीय है।… pic.twitter.com/qHhlAH9XoI
बाड़मेर में उतरलाई एयरबेस से 5 किलोमीटर पहले 4 धमाके
बाड़मेर में सीजफायर के बाद रविवार सुबह करीब 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच चार धमाके हुए. बाड़मेर के उतरलाई एयरबेस से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित भुरटिया गांव में धमाके सुनाई दिए. ग्रामीण बाहर आए तो तो देखा कि जमीन में गड्ढा हो गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस ने मौके पर पहुंच संदिग्ध चीज को कब्जे में लिया.
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में 36 घंटे का अलर्ट, सीमा क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर रोक
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में अगले 36 घंटों तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीमा पर पुलिस थानों की संख्या बढ़ा दी गई है. सीमावर्ती जिलों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
Trump: सीजफायर पर ट्रंप बोले- आप पर गर्व है
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम हुए सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व पर बहुत गर्व है.
I am very proud of the strong and unwaveringly powerful leadership of India and Pakistan for having the strength, wisdom, and fortitude to fully know and understand that it was time to stop the current aggression that could have lead to to the death and destruction of so many,…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) May 11, 2025
जैसलमेर में मिला पुराना हैंड ग्रेनेड, पुलिस ने कब्जे में लिया
जैसलमेर के पोहडा गांव में पुराना हैंड ग्रेनेड मिला. उसमें जंग लगा था. सेफ्टी पिन भी लगी हुई थी. सदर थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर उसे सुरक्षित किया.सदर थानाधिकारी बगडूराम ने इसकी पुष्टि की.
भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे...आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है...देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अब तक जो कार्रवाई की है, उससे भारत की सैन्य क्षमता की एक नई पहचान पूरे विश्व में बनी है..."
#WATCH जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे...आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है...देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना… pic.twitter.com/ma2vYm3YiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
BJP: बीजेपी सांसद ने बताई सीजफायर की असली वजह
निशिकांत दुबे ने कही ये बात
यदि अख़बार पर भरोसा किया जाए तो
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2025
१.भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद युद्ध माना जाएगा
२. मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा
३. मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि वह लड़ाई आख़िरी होगी,पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा
सीजफायर दुनिया के सामने पाकिस्तान को…
जैसलमेर में स्थितियां सामान्य, खुलेंगे बाजार
जैसलमेर में सभी प्रकार की गतिविधियां दोबारा शुरू हो गईं. बाजार हमेशा की तरह सामान्य रूप से खुलेंगे, आवाजाही पहले की तरह ही सामान्य रहेगी.
जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में 15 मई तक एयरपोर्ट बंद
जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर हवाई अड्डे बंद रहेंगे. 15 मई के बाद नागरिक उड़ानें रद्द हैं.
बाड़मेर में सामान्य रूप से खुलेंगे बाजार
बाड़मेर में सभी प्रकार की गतिविधियां दोबारा सामान्य हो गई हैं. बाजार आदि हमेशा की तरह सामान्य रूप से खुलेंगे. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.
#WATCH राजस्थान: बाड़मेर में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात में ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली। pic.twitter.com/3gzDKyxPZd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
लखनऊ में आज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन सुविधा का शुभारंभ होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
At around 11.00 AM today, 11th May, Raksha Mantri Shri @rajnathsingh will
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 11, 2025
virtually inaugurate the BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility in Lucknow.
अमृतसर में हाई अलर्ट, घरों में रहने की अपील
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमृतसर में हाई अलर्ट, लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील
Punjab: Amritsar on high alert, residents urged to stay indoors amid India-Pakistan tensions
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/OBkciFq3vQ #Punjab #Amritsar #IndiaPakistantensions pic.twitter.com/rviMXDnllE
पठानकोट में स्थिति सामान्य
पंजाब के पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी. रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली.
#WATCH | पंजाब | पठानकोट में स्थिति सामान्य दिखाई दी। रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली। pic.twitter.com/LrSxyzIvHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जम्मू शहर में स्थिति सामान्य दिख रही है
जम्मू शहर में रविवार (11 मई) को स्थिति क सामान्य दिख रही है. रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है.
#WATCH | जम्मू और कश्मीर | जम्मू शहर में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है। pic.twitter.com/J6b3mgnSGp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
सीएम बोले-नागरिकों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राज्य के नागरिकों की सुरक्षा राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्णय ले रही है.उन्होंने इस दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने सभी दलों के बीच एकता और आपसी सद्भाव का आह्वान किया और उनसे राज्य के व्यापक हित में सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया.
पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’
पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम को तोड़ने की खबर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ-साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी करते हुए ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया. सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार रात को अनेक जगह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए थे, जिन्हें भारतीय रक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अनेक जिलों में शुक्रवार रात पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ रहा था. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों को शनिवार शाम थोड़ी राहत मिली और हालात सामान्य होते दिखाई दिये.