राजस्थान में जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, फलोदी में पाकिस्तानी ड्रोन - आज के 10 अपडेट

India-Pakistan Tension: राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं. पोकरण शहर के पास 3 धमाकों की आवाज़ सुनी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट के दौरान हालात

India-Pakistan News:  पाकिस्तान राजस्थान के सीमावर्ती जिलों और यहां स्थित एयरबेस को लगातार निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले काफी संवेदनशील हैं. जैसलमेर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है, जिसके बाद हाई रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाड़मेर के लिए भी रेड अलर्ट जारी है. जिला प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिया है. शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस और RAC के जवानों की तैनाती कर दी है. वहीं, जोधपुर में आगामी आदेश तक सभी दुकानें बंद करने के आदेश हैं. 

यहां जानिए सुबह से अब तक क्या-क्या हुआ

  • जैसलमेर -  पोकरण शहर के पास 3 धमाकों की आवाज़ सुनी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पोकरण शहर से 30 किलोमीटर दूर धादू गांव में तीन ड्रोन गिरे हैं. जैसलमेर में आसमान से एक संदिग्ध वस्तु गिरने के बाद जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया है. देखने में यह संदिग्ध वस्तु संभवत: मिसाइल लग रही है.
  • जयपुर - सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में सर्वदलीय बैठक हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सीमा पर पाकिस्तानी हमले से उपजी स्थिति पर विपक्ष और अन्य दलों के नेताओं के साथ चर्चा की.
  • बाड़मेर -  आज (10 मई) बाड़मेर सुबह 5:15 बजे फिर धमाकों से गूंज उठा. इस दौरान सेना की और आसमान में एक के बाद एक घुसपैठिए ड्रोन को मार गिराया. जिले में शनिवार सुबह दो अलग-अलग खेतों से मिसाइल के अवशेष मिले हैं.   
  • फलोदी - पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दे रहे हैं. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. 
  • श्रीगंगानगर - हिंदुमलकोट और सुजावलपुर में आज सुबह लगभग 10:30 बजे धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है. जानकारी के मुताबिक, कम से कम 4 धमाकों की आवाजें आई है. शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
  • जोधपुर - 'लॉकडाउन' जैसे हालात हैं. एक साथ ग्रुप में निकलने पर रोक लगाई गई है. अभी इसी वक्त से जिले में होने वाले सभी सामूहिक आयोजन या समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है.
  • बीकानेर - जिले के कालू थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मिसाइल का खोल मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 3 बजे यहां तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी.  
  • नागौर - पश्चिमी सीमा पर हालात को देखते हुए नागौर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया है. 
  • हनुमानगढ़ - जिले में प्रशासन ने ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया है. सुबह यहां पर रेड अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि अब ग्रीन अलर्ट जारी होने के बावजूद भी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. 
  • चूरू - जिले में शनिवार सुबह डीएम अभिषेक सुराणाने हमले की आंशका के चलते रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया था. प्रशासन की तरफ से आमजन से अपील की जा रही है कि वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इन 2 जिलों में जारी हुआ ग्रीन अलर्ट, अब डरने की जरूरत नहीं