
Green Alert in Sriganganagar and Bikaner: राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर में ग्रीन अलर्ट है. जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करते हुए इसकी पालना की अपील की. पाकिस्तान की ओर से लगातार हमलों की कोशिश को देखते हुए इन दोनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था. बीकानेर प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन में लिखा है, "दिन में चेतावनी मिलने पर केवल सुरक्षात्मक उपाय करें व सही, ठोस कवर्ड जगह पर शरण लें, खुले स्थान पर नहीं रहें. बाजार केवल रात में बंद करने हैं. दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं. आमजन, अनावश्यक रुप से खरीदारी हेतु बाजार में नहीं जाएं. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें."
बीकानेर पुलिस ने जारी की अपील
#बीकानेर_पुलिस की अपील आईए साथ मिलकर अफवाहों को बढ़ने से रोकें।
— Bikaner Police (@Bikaner_Police) May 10, 2025
वर्तमान हालात में सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर वीडियो/ पोस्ट ज़रूरी नहीं सही हो। किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता आधिकारिक सूत्रों से जांचे। #Rajasthanoolice#Kavendrasinghsagar_ips#CyberDost pic.twitter.com/hLq1wvfg5L
श्रीगंगानगर में जारी हुई गाइडलाइन
✅ ग्रीन अलर्ट ⚠️
— Ganganagar Police (@sgnrpolice) May 10, 2025
अब ग्रीन अलर्ट है। सब ठीक है।
सतर्क रहें, सावधान रहें, जागरूक रहें।#श्रीगंगानगर_पुलिस
बाड़मेर में रेड अलर्ट
वहीं, बाड़मेर जिले में अभी रेड अलर्ट जारी है. प्रशासन की ओर से कहा गया है, "जो भी व्यक्ति गांव या क़स्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ़ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें. बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करें."
यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर-पाक बॉर्डर पर सुबह 10:30 बजे सुनाई दी तेज धमाके की आवाज