Red Alert in Jodhpur: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के बाद शहर के बाजार बंद कर दिए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर जोधपुर एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है और जोधपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं.
रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़
वहीं, जिला कलेक्टर के अलर्ट के निर्देशों के बाद जोधपुर के केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. परिवहन विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 100 से अधिक बसों को रिजर्व में रखा गया है.
इमरजेंसी सायरन बजने पर बस स्टैंड पर उमड़ी भारी भीड़
जोधपुर में आज (शनिवार) दोपहर में इमरजेंसी सायरन बजने के बाद लोग अपने घरों और गंतव्य की ओर जाने के लिए रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड पर उमड़ पड़े हैं. जोधपुर को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला माना जाता है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है.
100 से अधिक बसें रखी गई रिजर्व
रोडवेज के एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के बाद जोधपुर के केंद्रीय बस स्टैंड पर अचानक यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है.यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ बसों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 100 से अधिक बसें रिजर्व रखी गई हैं, जिनका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जाएगा.
हर रोज 400 से अधिक बसों का होता है संचालन
सामान्य दिनों में जोधपुर के केन्द्रीय बस स्टैण्ड से हर रोज 400 से अधिक बसों का संचालन होता है . वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.
यात्रियों ने व्यवस्थाओं की सराहना
वहीं, यात्रियों ने रोडवेज के जरिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है, लेकिन उन्हें चिंता है कि वे समय पर अपने घरों तक पहुंच पाएंगे. अन्य यात्रियों ने भी प्रशासनिक स्तर पर आपातकालीन स्थिति से निपटने और यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: Barmer Red Alert: 'बाड़मेर शहर की यात्रा न करें', रेड अलर्ट के बाद कलेक्टर टीना डाबी ने की लोगों से अपील