
Rajasthan News: पाकिस्तान की तरफ से संभावित हमले की आशंका के चलते राजस्थान के बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से कलेक्टर टीना डाबी ने लोगों से बाड़मेर शहर की यात्रा न करने की अपील की है. शनिवार सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर बाड़मेर डीएम के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें लिखा है- 'जरूरी सूचना! जिले के जो भी व्यक्ति गांव या कस्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें. बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है. इसलिए अपनी यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करें.'
बाजार बंद, घर से न निकलने की अपील
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट से पहले कलेक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर शहर के बाजारों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे बहुत जरूरी काम होने पर ही सड़कों से बाहर निकलें. जितना कम हो सके, सड़कों पर मूवमेंट न करें. इन आदेशों की पालना कराने के लिए बाड़मेर एसपी खुद फील्ड में उतर गए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी शख्स इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोगों को जागरूक करने के लिए फिलहाल प्रशासन की तरफ से शहर की सड़कों पर लाउडस्पीकर से जानकारी साझा की जा रही है.
आवश्यक सूचना
— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 10, 2025
ज़िले के जो भी व्यक्ति गाँव या क़स्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ़ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करें।
भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का हमला
बताते चलें कि शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के ड्रोन से बाड़मेर के सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, जिसे भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था. सेना की इस कार्रवाई के बाद ड्रोन से सीधा नीचे जमीन पर आ गिरे थे, जिसका मलबा आज अलग-अलग जगहों से बरामद किया जा रहा है. ऐसा ही एक अवशेष बाड़मेर के बलदेव नगर इलाके में रहवासी घर के गिरा था, जिसको लेकर आसपास के रहवासी लोगों में कौतूहल का माहौल है. आज सुबह भी बाड़मेर में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी थी, जिस वजह से पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है.
Red Alert 🚨 pic.twitter.com/A8N1ILwjgB
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) May 10, 2025
रविंद्र सिंह भाटी ने जनता से की अपील
बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर अपना एक वीडियो मैसेज पोस्ट करते हुए कहा, 'बाड़मेर में प्रशासन ने हाई रेड अलर्ट जारी किया है. मेरा आप सभी से विशेष निवेदन है कि आप सभी अपने घर में रहें और जो भी व्यापारी बाड़मेर से बाहर गए हुए हैं, वे कम से कम हाई रेड अलर्ट के ग्रीन होने तक जहां हैं वहां रहें. आप सभी से अपील है कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें. साथ ही आर्मी के मूवमेंट से जुड़ी कोई भी तस्वीर या वीडियो पब्लिश प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें.'
ये भी पढ़ें:- जोधपुर में 'लॉकडाउन' जैसे हालात, बाजार अगले आदेश तक बंद, राशन-पेट्रोल का स्टॉक करने लगे लोग
ये VIDEO भी देखें