विज्ञापन
12 months ago

IND vs AUS Live Score, U19 World Cup 2024 Final:  आईसीसी वर्ल्डकप क्रिकेट में भारत की अंडर-19 के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 254 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 174 पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया 43.5 ओवर में 174 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 79 से टीम इंडिया को शिकस्त दे दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया U19 टीम ने चौथा वर्ल्ड कप जीत लिया. 254 रन का लक्ष्य U19 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. टीम इंडिया की ओर से आदर्श 47 रन और अभिषेक ने 42 रन की बड़ी पारी खेली. लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सकी.

अंडर-19 भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप का 5 खिताब जीत चुका है. हालांकि, उसके पास लगातार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाने का मौका था. लेकिन यह पूरा नहीं हो सका.

Here are the LIVE updates on India vs Australia U19 World Cup 2024 Final:

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 174 रन पर ऑल आउट कर खिताब पर कब्जा कर लिया है. आखिर में सौम्य पांडे को आउट करते ही ऑस्ट्रेलिया ने U19 World Cup का खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया है.
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड 174-10 (43.5 Ov)
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
सचिन दास- 9 रन
प्रियांशु मोलिया- 9 रन
अरेवल्ली अवनीश- 0 रन
आदर्श सिंह-47 रन
राज लिंबानी- 0 रन
अभिषेक मोरगन- 42 रन
सौम्य पांडे- 2 रन
नमन तिवारी -14 रन (नॉट आउट)
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का 9वां विकेट भी गिरा
टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद अभिषेक मोरगन भी पवेलियन लौट गए. अभिषेक ने 42 रन की पारी खेली. अब टीम इंडिया के पास एक विकेट रह गया है.
आउट हुए बल्लेबाज
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
सचिन दास- 9 रन
प्रियांशु मोलिया- 9 रन
अरेवल्ली अवनीश- 0 रन
आदर्श सिंह-47 रन
राज लिंबानी- 0 रन
अभिषेक मोरगन- 42 रन
IND vs AUS Live Score: भारत को 72 गेंद में बनाने हैं 98 रन
भारत की ओर से मोरगन अभिषेक की बल्लेबाजी से उम्मीद जगी है. अभिषेक 39 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि 72 गेंद में 98 रन की जरूरत है.
India vs Australia Live Score:भारत का स्कोर पहुंचा 150 रन
टीम इंडिया की ओर से मोरगन अभिषेक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोरगन अभिषेक 38 और नमन तिवारी  3 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 37 ओवर में 151/8.
India vs Australia Live Score: भारत का स्कोर 33 ओवर में 127/8
33 ओवर के बाद टीम इंडिया स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन पहुंचा है. नमन तिवारी और अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभिषेक 17 रन बना चुके हैं.
India vs Australia Live Score: टीम इंडिया को आठवां झटका भी लग चुका है
आदर्श सिंह के आउट होने के बाद राज लिंबानी भी आउट हो गए. राज लिंबानी शून्य पर आउट हो गए हैं.
आउट हुए बल्लेबाज
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
सचिन दास- 9 रन
प्रियांशु मोलिया- 9 रन
अरेवल्ली अवनीश- 0 रन
आदर्श सिंह-47 रन
राज लिंबानी- 0 रन
India vs Australia Live Score: टीम इंडिया को लगा सातवां झटका, आदर्श सिंह भी हुए आउट
टीम इंडिया की ओर से अब पूरी तरह मैच हाथ से निकल चुकी है. क्योंकि ओपनर आदर्श सिंह जिन्होंने मोर्चा संभाल रखा था. अब 47 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं अभिषेक 10 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. 30 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 115/7 है.
आउट हुए बल्लेबाज
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
सचिन दास- 9 रन
प्रियांशु मोलिया- 9 रन
अरेवल्ली अवनीश- 0 रन
आदर्श सिंह-47 रन
India vs Australia Live Score: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, अरेवल्ली अवनीश शून्य पर आउट
254 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखड़ रही है. 26 ओवर में टीम इंडिया के छह बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. अरेवल्ली अवनीश शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. 
आउट हुए बल्लेबाज
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
सचिन दास- 9 रन
प्रियांशु मोलिया- 9 रन
अरेवल्ली अवनीश- 0 रन
India vs Australia Live Score: टीम इंडिया को लगा 5वां झटका, प्रियांशु मोलिया भी 9 रन पर आउट
टीम इंडिया को 5वां झटका लग चुका है. प्रियांशु मोलिया भी 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं. 
आउट हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
सचिन दास- 9 रन
प्रियांशु मोलिया- 9 रन
IND vs AUS Live Score: 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 88/4
टीम इंडिया की ओर से आदर्श सिंह ने मोर्चा संभाला है. आर्दश 31 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. जबकि प्रियांशु 9 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 88/4

IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को चौथा झटका भी लग चुका है, सचिन दास आउट हुए
टीम इंडिया का अब चौथा विकेट भी गिर गया है. कप्तान उदय सहारन के बाद सचिन दास भी पवेलियन लौट गए हैं. सचिन ने 8 रन बनाया. टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 74 रन पहुंचा है. आदर्श और प्रियांशु बल्लेबाजी कर रहे हैं. आदर्श ओपनिंग करने आए थे और अब तक 27 रन बनाए हैं. 
आउट हुए खिलाड़ी
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
सचिन दास- 9 रन
India vs Australia Live Score: 60 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के तीन विकेट गिरे
टीम इंडिया 17 ओवर में 60 रन का स्कोर कर सकी है. साथ ही तीन विकेट गिर चुके हैं. आदर्श सिंह और सचिन दास बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अर्शिन कुलकर्णी- 3 रन
मुशीर खान- 22 रन
उदय सहारन- 8 रन
India vs Australia Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका, उदय सहारन हुए आउट
भारत को तीसरा झटका लग चुका है. अंडर 19 क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
India vs Australia Live Score:भारत को लगा दूसरा झटका, मुशीर खान 22 रन बनाकर हुए आउट
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को दूसरा झटका लग चुका है. मुशीर खान 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 50 के स्कोर को पार कर चुका है. क्रिज पर आदर्श सिंह 17 रन और कप्तान उदय सहारन 6 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं.
India vs Australia Live Score: 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 28 रन
254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. आदर्श सिंह 10 रन और मुशीर खान 13 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं.
India vs Australia Live Score: भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर
टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. वहीं अब पिच पर आदर्श और मुशीर खान बल्लेबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर में भारत का स्कोर 10 रन पहुंचा है.
IND AUS U19 World Cup 2024 Final Live: टीम इंडिया की ओर अर्शिन कुलकर्णी का पहला विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया द्वारा 254 रनों का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, टीम इंडिया की ओर से आदर्श और अर्शिन कुलकर्णी ओपनिंग करने आए. लेकिन अर्शिन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में 253 रन अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक हरजस सिंह ने 55 रन बनाए. जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी में राज लंबिया ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. 
India vs Australia Live Score: 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 237/7
47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 237 रन पूरे कर लिये हैं. ओलिवर पिकर और टॉप स्टारर्कर पिच पर हैं. 
U19 World Cup 2024 Final: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट भी गिर चुका है. चार्ली एंडरसन को राज लिम्बानी ने LBW आउट किया. चार्ली 13 रन के स्कोर पर आउट हुए.
U19 World Cup 2024 Final: आस्ट्रेलिया 41 ओवर के बाद 6 विकेट पर 192 रन
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा.मैकमिलन महज 2 रन बनाकर आउट हुए. वे मुशीर की गेंद पर कैच आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है. उसने 40 ओवकों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए। अब चार्ली एंडरसन बैटिंग करने पहुंचे हैं. दूसरे छोर पर ओलिवर मौजूद हैं.
IND vs AUS Live score: आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट, ह्यूज 46 के स्कोर पर आउट, स्कोर 21वें ओवर में 94/2 रन
अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 21 ओवर में अपना दूसरा विकेट खो दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 46 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन पहुंच चुके हैं. आस्ट्रेलिया का मौजूदा स्कोर 21वें ओवर में 94/2 रन है आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डिक्सन अभी भी क्रीज पर 40 के योग  पर जमे हुए हैं जबकि बल्लेबाज हरजेश सिंह 1 पर खेल रहे हैं. 
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभल-संभल कर खेल रहे हैं, स्कोर-15 ओवर में 1 विकेट खोर 63 रन
शुरूआती झटके के बाद अब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभल-संभल कर खेल रहे हैं, आस्ट्रेलिया का वर्तमान  स्कोर-15 ओवर में 1 विकेट खोर 63 रन है. सलामी बल्लेबाज डिक्स 27 के योग पर क्रीज पर जमे हुए हैंं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 28 के योग पर खेल रहे हैं. 
एक विकेट गंवाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं. स्कोर-10वें ओवर-44/1
एक विकेट गंवाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं. फिलहाल 10वें ओवर में आस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट कोकर 44 रन है. आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज 22 रन पर खेल रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 17 के योग पर हैं. 
पहला विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया की शुरूआत हुई धीमी 8वें ओवर में 39/1 रन
पहला विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया की शुरूआत धीमी पड़ गई है. आस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 8वें ओवर में 1 विकेट खोकर 39 के योग पर खेल रही है. आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डिक्सन 20 के निजी स्कोर पर  हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 13 रन पर खेल रहे हैं. 
पहला विकेट गिरने के आस्ट्रेलियाई खेमे में खामोशी, आस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 29 रन
आस्ट्रेलियाई खेमे सलामी बल्लेबाज सैम के गोल्डन डक होने पर खामोशी छा गई है. भारतीय गेंदबाज अब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों प हावी होने की कोशिश कर रहे हैं.  पहला विकेट गिरने के आस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 29 रन.
आस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, भारतीय गेंदबाज राज लुंबी ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम को 00 पर पवेलियन भेजा
भारतीय गेंजबाद राज लुंबी ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम को 00 पर पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. आस्ट्रेलिया का स्कोर  4 ओवर में 25 रन
आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दो ओवर में 15 रन बनाए, स्कोर-16/0
आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए 16 रन बना लिए हैं. आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन ने 15 रन बनाए हैं. 
U19 World Cup Final: आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी फैसला
आईसीसी टूर्नामेंट अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले के लिए आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और आस्ट्रेलियाई कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
Under-19 Word Cup Final Match: अंडर-19 विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है भारतीय टीम
भारतीय टीम अब तक 5 अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीत चुकी है. भारतीय टीम ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, जबकि साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रही है. भारतीय टीम पिछले दो फाइनल मैच का बदला लेने के इरादे से आस्ट्रेलिया के खिलाप उतरेगी.
U19 World Cup Live Streaming: कप्तान उदय सहारन के स्कूल ग्राउंड में बड़ी स्क्रीन पर होगी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
गृहनगर श्रीगंगानगर के मयूर स्कूल के ग्राउंड में कप्तान उदय सहारन के काफी अरसा तक अपने खेल की प्रैक्टिस की है. अब जब उदय अंडर-19 वर्ल्डकप के खिताबी जीत की दहलीज पर ले आएं हैं, तो उनके स्कूल में खास तैयारी की गई है. स्कूल के ग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का टेलीकास्ट किया जाएगा.
U19 World cup Final Match: भारतीय कप्तान उदय सहारण के होमटाउन श्रीगंगानगर में फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह
आईसीसी टूर्नामेट के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी भारतीय कप्तान उदय सहारण के होमटाउन में फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
कप्तान उदय सहारन की कप्तानी टीम इंडिया आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी
कप्तान उदय सहारन की कप्तानी टीम इंडिया आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. दोपहर 1ः30 के बाद दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला शुरू होगा. अंडर-19 वर्ल्डकप पांच बार अपनी झोली में डाल चुकी टीम इंडिया छठा खिताब जीतकर टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट के दो मैचों के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close