IND vs AUS Live Score, U19 World Cup 2024 Final: आईसीसी वर्ल्डकप क्रिकेट में भारत की अंडर-19 के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 254 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 174 पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया 43.5 ओवर में 174 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 79 से टीम इंडिया को शिकस्त दे दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया U19 टीम ने चौथा वर्ल्ड कप जीत लिया. 254 रन का लक्ष्य U19 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. टीम इंडिया की ओर से आदर्श 47 रन और अभिषेक ने 42 रन की बड़ी पारी खेली. लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सकी.
Here are the LIVE updates on India vs Australia U19 World Cup 2024 Final:
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 174 रन पर ऑल आउट कर खिताब पर कब्जा कर लिया है. आखिर में सौम्य पांडे को आउट करते ही ऑस्ट्रेलिया ने U19 World Cup का खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया है.
टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद अभिषेक मोरगन भी पवेलियन लौट गए. अभिषेक ने 42 रन की पारी खेली. अब टीम इंडिया के पास एक विकेट रह गया है.
भारत की ओर से मोरगन अभिषेक की बल्लेबाजी से उम्मीद जगी है. अभिषेक 39 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि 72 गेंद में 98 रन की जरूरत है.
टीम इंडिया की ओर से मोरगन अभिषेक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोरगन अभिषेक 38 और नमन तिवारी 3 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 37 ओवर में 151/8.
33 ओवर के बाद टीम इंडिया स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन पहुंचा है. नमन तिवारी और अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभिषेक 17 रन बना चुके हैं.
आदर्श सिंह के आउट होने के बाद राज लिंबानी भी आउट हो गए. राज लिंबानी शून्य पर आउट हो गए हैं.
टीम इंडिया की ओर से अब पूरी तरह मैच हाथ से निकल चुकी है. क्योंकि ओपनर आदर्श सिंह जिन्होंने मोर्चा संभाल रखा था. अब 47 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं अभिषेक 10 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. 30 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 115/7 है.
254 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखड़ रही है. 26 ओवर में टीम इंडिया के छह बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. अरेवल्ली अवनीश शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.
टीम इंडिया को 5वां झटका लग चुका है. प्रियांशु मोलिया भी 9 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं.
टीम इंडिया की ओर से आदर्श सिंह ने मोर्चा संभाला है. आर्दश 31 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. जबकि प्रियांशु 9 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 88/4
टीम इंडिया का अब चौथा विकेट भी गिर गया है. कप्तान उदय सहारन के बाद सचिन दास भी पवेलियन लौट गए हैं. सचिन ने 8 रन बनाया. टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 74 रन पहुंचा है. आदर्श और प्रियांशु बल्लेबाजी कर रहे हैं. आदर्श ओपनिंग करने आए थे और अब तक 27 रन बनाए हैं.
भारत को तीसरा झटका लग चुका है. अंडर 19 क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को दूसरा झटका लग चुका है. मुशीर खान 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 50 के स्कोर को पार कर चुका है. क्रिज पर आदर्श सिंह 17 रन और कप्तान उदय सहारन 6 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं.
254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. आदर्श सिंह 10 रन और मुशीर खान 13 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. वहीं अब पिच पर आदर्श और मुशीर खान बल्लेबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर में भारत का स्कोर 10 रन पहुंचा है.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा 254 रनों का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, टीम इंडिया की ओर से आदर्श और अर्शिन कुलकर्णी ओपनिंग करने आए. लेकिन अर्शिन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में 253 रन अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक हरजस सिंह ने 55 रन बनाए. जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी में राज लंबिया ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.
47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 237 रन पूरे कर लिये हैं. ओलिवर पिकर और टॉप स्टारर्कर पिच पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट भी गिर चुका है. चार्ली एंडरसन को राज लिम्बानी ने LBW आउट किया. चार्ली 13 रन के स्कोर पर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा.मैकमिलन महज 2 रन बनाकर आउट हुए. वे मुशीर की गेंद पर कैच आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है. उसने 40 ओवकों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए। अब चार्ली एंडरसन बैटिंग करने पहुंचे हैं. दूसरे छोर पर ओलिवर मौजूद हैं.
अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 21 ओवर में अपना दूसरा विकेट खो दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 46 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन पहुंच चुके हैं. आस्ट्रेलिया का मौजूदा स्कोर 21वें ओवर में 94/2 रन है आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डिक्सन अभी भी क्रीज पर 40 के योग पर जमे हुए हैं जबकि बल्लेबाज हरजेश सिंह 1 पर खेल रहे हैं.
शुरूआती झटके के बाद अब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभल-संभल कर खेल रहे हैं, आस्ट्रेलिया का वर्तमान स्कोर-15 ओवर में 1 विकेट खोर 63 रन है. सलामी बल्लेबाज डिक्स 27 के योग पर क्रीज पर जमे हुए हैंं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 28 के योग पर खेल रहे हैं.
एक विकेट गंवाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं. फिलहाल 10वें ओवर में आस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट कोकर 44 रन है. आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज 22 रन पर खेल रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 17 के योग पर हैं.
पहला विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया की शुरूआत धीमी पड़ गई है. आस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 8वें ओवर में 1 विकेट खोकर 39 के योग पर खेल रही है. आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डिक्सन 20 के निजी स्कोर पर हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ह्यूज 13 रन पर खेल रहे हैं.
आस्ट्रेलियाई खेमे सलामी बल्लेबाज सैम के गोल्डन डक होने पर खामोशी छा गई है. भारतीय गेंदबाज अब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों प हावी होने की कोशिश कर रहे हैं. पहला विकेट गिरने के आस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 29 रन.
भारतीय गेंजबाद राज लुंबी ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम को 00 पर पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. आस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में 25 रन
आस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए 16 रन बना लिए हैं. आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन ने 15 रन बनाए हैं.
Australia won the toss and elected to bat against India in the final🏏
- ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 11, 2024
Which side will lift the #U19WorldCup trophy ❓#INDvAUShttps://t.co/vdcLhkYJ15
भारतीय टीम अब तक 5 अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीत चुकी है. भारतीय टीम ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, जबकि साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रही है. भारतीय टीम पिछले दो फाइनल मैच का बदला लेने के इरादे से आस्ट्रेलिया के खिलाप उतरेगी.
U-19 WC Final: एक बार फिर इंडिया Vs आस्ट्रेलिया, WTC और वर्ल्डकप 2023 का बदला लेगा अपना उदय https://t.co/IkNH9NhCz2 pic.twitter.com/sz9qtTpFu3
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 11, 2024
U-19 WC Final Ind vs Aus: क्या राजस्थान का बेटा भारत को दिलाएगा वर्ल्ड कप? फाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ंत आज; कब, कहां और कैसे देखें मैच https://t.co/dV4d01DN7A
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 11, 2024
आईसीसी टूर्नामेट के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी भारतीय कप्तान उदय सहारण के होमटाउन में फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
Under 19 World Cup Final: कप्तान उदय सहारण के गृहनगर में जबर्दस्त उत्साह, बहन बोलीं- 'भारत जरूर जीतेगा वर्ल्ड कप' https://t.co/u91Q8WqLme pic.twitter.com/umN4SwyxvD
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 11, 2024
कप्तान उदय सहारन की कप्तानी टीम इंडिया आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. दोपहर 1ः30 के बाद दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला शुरू होगा. अंडर-19 वर्ल्डकप पांच बार अपनी झोली में डाल चुकी टीम इंडिया छठा खिताब जीतकर टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट के दो मैचों के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.