दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, ट्रेन में जोड़ दिए एलएचबी रैक; जाने पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे ने दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. ट्रेन में एक बड़ा बदलाब किया उन्होंने ट्रेन में जर्मन तकनीकी से बने रैक जोड़े हैं, जिनसे हादसा होने पर यात्रियों को बहुत कम नुकसान होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय रेलवे

Indian Railway News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से दिल्ली की रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने नववर्ष की शुरुआत में ही इलाके की जनता को एक नई सौगात दी है. रेलवे ने दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन में एक नया एलएचबी रैक शामिल किया है. वहीं रेल प्रशासन की ओर से इसके आवंटन की सूचना जारी की जा चुकी है. 

किसान एक्सप्रेस के यात्री भी लेंगे लाभ

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार, दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन के साथ-साथ बठिंडा से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली किसान एक्सप्रेस के यात्री भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12482/12481 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा श्रीगंगानगर से 4 जनवरी 2025 से और दिल्ली से 5 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच से संचालित होगी. 

ट्रेन में होंगे 15 डिब्बे 

इसी तरह गाड़ी संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेल सेवा दिल्ली से 4 जनवरी 2025 से और बठिण्डा से 5 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच से संचालित होगी. उन्होंने बताया कि इन रेल सेवाओं में एलएचबी रैक के एक वातानुकूलित कुर्सी यान 2 थर्ड एसी इकोनोमी, एक द्वितीय शयनयान, 3 द्वितीय कुर्सीयान, 6 साधारण श्रेणी, एक पॉवरकार और एक गार्ड डिब्ब सहित कुल 15 डिब्बे होंगे.   

जाने क्या है एलएचबी रैक 

बता दे कि एलएचबी रैक को लम्बी दूरी की रेलों में इस्तेमाल किया जाता है. जर्मन तकनीक से बने इन रैक में अधिक स्पेस होता है. जिससे यात्री अधिक आरामदायक यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ-साथ ये रैक अधिक स्पीड से दौड़ने में सक्षम होते हैं और आसानी से पटरी से नहीं उतरते. यदि दुर्घटना हो भी जाती है तो ये रैक एक दुसरे के ऊपर नहीं चढ़ते और नुक्सान की आंशका काफी कम रहती है. जानकारी के मुताबिक़ इन रैक को मेन्टेन्स की आवश्यकता नार्मल रैक के मुकाबले काफी कम रहती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा 26 स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा फायदा