Indian Railways: भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान से कई राज्यों के लिए ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे समर स्पेशल ट्रेन के रूप में बिहार, हावड़ा, बैंगलोर और गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. स्पेशल ट्रेन कई बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी. जिससे गर्मी के समय में यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वहीं गर्मी छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है. हालांकि, अभी चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन अप्रैल में चलाई जाएगी. जिसे आगे बढ़ा जा सकता है.
गुवाहाटी-श्रीगंगानगर एक तरफा स्पेशल रेल सेवा
गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.04.24, सोमवार को गुवाहाटी से 18.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 15.15 बजे आगमन व 15.25 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 06.45 बजे श्रीगंगानगर पँहुचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में कामाख्या, गोवालपाडा टाउन, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, अलीपुरद्वार, दलगांव, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगडिया, बेगूसराय, बरौनी जं., समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, शिवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरार्केट, भरतपुर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, रींगस, सीकर, चूरु, रतनगढ, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, लूनकरनसर, अरजनसर, सूरतगढ, रायसिंह नगर व श्री करनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेल सेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 15 द्वितीय शयनयान, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 03281, दानापुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.04.24 व 24.04.24 को (02 ट्रिप) दानापुर से बुधवार को 21.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 17.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 02.00 बजे बीकानेर पँहुचेगी. इसी पकार गाडी संख्या 03282, वीकानेर-दानापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.04.24 व 27.04.24 को (02 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को 15.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.05 बजे आगमन व 23.15 बजे प्रस्थान कर रविवार को 21.15 बजे दानापुर प हुचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, भरतपुर, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतीतगढ व श्रीडूंगरगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गाई डिब्बों सहित कुल 19 दिन्छे होंटो.
बैंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलुरु स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 06219, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरु भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलुरु से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन को 11.50 बजे भगत की कोठी पँहुचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 06220, भगत की कोठी सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलुरु स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.04.24 को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलुरु से 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.45 बजे बैंगलुरु पँहुचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में तुमकुर, अरसीकेरे, कडूरु, दावणगेरे, राणिवेन्नुर, हावेरि, हुबली, धारवाड, लौंडा, बेलगावि, घटप्रभा, मिराज, सतारा, पुणे, कल्याण, बसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाईबांध, फालना, मारवाड जं., पाली, मारवाड व लूनों स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेल सेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 03 सैकण्ड एसी, 16 थर्ड एसी, 01 पेट्रीकार व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे.
मदार-हावडा-मदार स्पेशल रेल सेवा
गाडी संख्या 09609, मदार-हावडा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.24 एवं 21.04.24 को (02 ट्रिप) मदार से रविवार को 08.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.00 बजे हावडा पंहुचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, हावडा-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.044 एवं 23.04.24 को (02) ट्रिप) हावडा से मंगलवार, 15.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 21.55 बजे मदार पँहुचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाया मिर्जापुर, पं. दीनदयाल, उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेल सेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
भगत की कोठी (जोधपुर) बैंगलूरु-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेल सेवा
गाडी संख्या 04809, भगत की कोठी-बैंगलुरु स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.04.24 से 27.04.24 तक (02 ट्रिप) भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन को 23.30 बजे बैंगलुरु पंहुचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, बैगलुरु-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 29.04.24 तक (02 ट्रिप) बैंगलुरु से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पँहुचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, समदडी, जालोर, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, मिराज, घटपभा, बेलगावि, धारवाड, हुबली, हावेरि, राणिवेन्नुर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, लिपटूरु व तुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इस रेल सेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 दद्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी दे रहा था आरोपी, परेशान हो कर दो बहनों ने कर ली आत्महत्या