'भारत की खुशहाली खेतों और खलिहानों से निकलती है' बयाना में जयंत चौधरी ने किया किसान सम्मेलन को संबोधित 

जयंत चौधरी ने कहा कि देश के किसान, मजदूर और युवा यदि सबल, स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, तो देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर के बयाना में पहुंचे जयंत चौधरी

Bayana News: केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को बयाना के बागड़ फील्ड मैदान में आयोजित किसान-मजदूर सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह हमेशा कहा करते थे कि भारत की खुशहाली और समृद्धि का रास्ता खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है.

जयंत चौधरी ने कहा कि देश के किसान, मजदूर और युवा यदि सबल, स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, तो देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

सम्मेलन में उपस्थिति उम्मीद से काफी कम रही

हालांकि सम्मेलन में उपस्थिति उम्मीद से काफी कम रही. आयोजकों द्वारा 15 से 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया गया था. लेकिन टेंट में पीछे काफी जगह खाली रही. गर्मी, उमस और पीने के पानी की कमी से लोग असुविधा महसूस करते हुए बीच में ही लौट गए.

कार्यक्रम निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से शुरू हुआ, और भीड़ जुटाने के लिए रागिनी गायन जैसे कार्यक्रम भी रखे गए फिर भी अपेक्षित भीड़ नहीं आ सकी. कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आयोजकों की मनमानी और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी पर नाराज़गी जताई, जिससे माहौल में असंतोष भी दिखाई दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा बोले- आरक्षण के दम पर नहीं अपनी काबिलियत के दम पर नाम बनाएं

Topics mentioned in this article